Mystery Man Found Unconscious at Bihar Railway Station Police Investigate अचेत अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsMystery Man Found Unconscious at Bihar Railway Station Police Investigate

अचेत अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी

अचेत अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
अचेत अवस्था में मिले अज्ञात व्यक्ति का अस्पताल में इलाज जारी

बड़हिया, एक संवाददाता। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर शुक्रवार को करीब 45 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में अकेले बैठे देखा गया। प्लेटफार्म पर तैनात रेल पुलिस बल ने जब उससे पूछताछ की तो वह कुछ भी स्पष्ट नहीं बता सका। पुलिस को लगा कि संभवतः वह किसी ट्रेन में सवार था और रास्ता भटक गया होगा। परंतु कुछ ही समय बाद वह व्यक्ति अचानक मूर्छित होकर वहीं गिर पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देख रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे तत्काल रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में घंटों चले इलाज के बावजूद वह व्यक्ति कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं आ सका।

चिकित्सक डॉ एके ठाकुर ने बताया कि प्राथमिक जांच में उसकी शारीरिक स्थिति सामान्य पाई गई है, लेकिन वह बोलने में असमर्थ है। स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उसे लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी रेल थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि उनके दो जवानों के साथ उक्त व्यक्ति को सदर अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि या तो वह मानसिक रूप से अस्वस्थ है, या उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया है। जब तक व्यक्ति की पहचान नहीं हो जाती और वह खुद कुछ बता पाने में सक्षम नहीं हो जाता। तब तक मामले के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।