Low Ayushman Card Issuance at Development Camps Due to Operator Delays विकास शिविर में कम संख्या में बन रहा आयुष्मान कार्ड, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLow Ayushman Card Issuance at Development Camps Due to Operator Delays

विकास शिविर में कम संख्या में बन रहा आयुष्मान कार्ड

विकास शिविर में कम संख्या में बन रहा आयुष्मान कार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायWed, 14 May 2025 02:56 AM
share Share
Follow Us on
विकास शिविर में कम संख्या में बन रहा आयुष्मान कार्ड

सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। विभिन्न पंचायतों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन जाति के टोले में लग रहे विकास शिविर में कम संख्या में आयुष्मान कार्ड बनने की सूचना है। ऑपरेटर के देर से आने, अनियमित आने आदि के चलते आयुष्मान कार्ड कम संख्या में बन रहा है। कई आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें आधा अधूरा प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें एएनएम को भी सहयोग देना है। फैसीलेटरों और आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे तो वैसे लोगों को शिविर में ले जाते हैं। विकास मित्र और अन्य कर्मी रहते हैं। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा आयुष्मान कार्ड की संख्या में कमी को लेकर आशा कार्यकर्ताओं तथा फैसीलेटरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

आपरेटरों को कुछ नहीं कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।