सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं का परिणाम जारी
सीबीएसई बोर्ड के 10 वीं एवं 12 वीं का परिणाम जारी

लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीबीएसई 10वीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। जिसमें जिला के अधिकांश स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। बालिका विद्यापीठ के 12वीं साइंस में परिधि कुमारी ने 95 प्रतिशत, आर्ट में अलीशा शेखर 96 प्रतिशत, कॉमर्स में अलका शर्मा 91 प्रतिशत के साथ सफल रही। गोविंद भविष्य भारती की 12वीं में साइंस से 94.4 प्रतिशत के साथ सुप्रिया कुमारी सफल रही। स्काई विजन के 10 वीं में श्याम कुमार सत्यम एवं जय श्री 96 प्रतिशत के साथ अव्वल रही। जबकि अर्पित बंका 93, ललितेश कुमार 93, स्वाति कुमारी 93, दिव्यांशु गुप्ता 91, स्वाति गुप्ता 90. 4, वेदिका शर्मा 91 एवं हर्ष राज्य 91 प्रतिशत के साथ सफल रहे।
स्कूल निदेशक बबलू शर्मा ने बताया कि उनके स्कूल के कुल 115 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए सभी सफल रहे। गोविंद भविष्य भारती शिक्षा सेवा सदन के निदेशक निर्मल कुमार पंकज ने बताया कि उनके विद्यालय के 93 बच्चे 12वीं के परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें साइंस के 86, कॉमर्स के 06 एवं आर्ट्स के एक बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चे परीक्षा में सफल रहे हैं। साइंस में सुप्रिया कुमारी 94.4, नीलकमल कुमार 93.6,अभिजीत कुमार 90, राज बाबू 89, श्रेया कुमारी 85.60, रोहित जैन 84.80, फातिहा इकबाल 84.80, अक्षत कुमार 86 एवं कॉमर्स में निशांत भाई पटेल 93 और ओमप्रकाश कुमार 89 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा में सफल रहे। नाथ पब्लिक स्कूल के निदेशक विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि उनके विद्यालय से 12 वीं में 75 और 10वीं में 200 बच्चे शामिल हुए थे। 10 वीं में मनमोहन कुमार, श्रीकांत एवं शिवम 93, सौरभ कुमार 91, रोशन राज, आदर्श कुमार एवं नवनीता 89 प्रतिशत अंक के साथ सफल हुए। 12वीं कॉमर्स में मोहित कुमार 79 एवं जयकांत राज 72 प्रतिशत अंक के साथ सफल हुए। साइंस में विशाल कुमार 90, अमित कुमार 88, अरिजा हबीब 88, प्रत्यूष कुमार 86, अंकित कुमार, अंशुल कुमार एवं मनीष कुमार 85 प्रतिशत अंक के साथ सफल हुए। बालिका विद्यापीठ के 12वीं में 49 बच्चे, 10वीं में 188, डीएवी के 12वीं में 19, 10वीं में 196 और गोविंद भविष्य भारती के 12वीं में 93 बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चे परीक्षा में सफल रहे हैं। बालका विद्यापीठ की प्रिंसिपल कविता सिंह ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं एवं 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें बालिका विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय की गौरवशाली परंपरा को कायम रखा है। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यालय परिसर में खुशियां व उल्लास का माहौल छा गया। महीनों से परिणाम की परीक्षा कर रहे विद्यार्थी और उनके अभिभावक आज दिनभर उत्सुकता से परिणाम जानने के लिए आतुर थे। कई अभिभावक और विद्यार्थी लगातार विद्यालय से संपर्क बनाए हुए थे, तो वहीं अधिकांश सीबीएसई वेबसाइट और अन्य माध्यम से अपने परिणाम जानने में लग रहे जैसे ही परिणाम घोषित हुआ। हर तरफ खुशी की लहर दौड़ गई। उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का कामना किया। कहा हमारे विद्यालय ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा और लगन का परिचय दिया है। यह परिणाम विद्यालय परिवार के समर्पण और सामूहिक प्रयास का प्रतीक है। दसवीं में 188 विद्यार्थियों में 31 ने 80 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किया। 12वीं में 49 विद्यार्थियों में 12 से अधिक 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य तीनों संकाय में विद्यालय के विद्यार्थी ने ही जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मानद मंत्री सुगंधा शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावक को इस शानदार सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि यह विद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण है। हमारे विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वह अत्यंत सराहनीय है। हम सभी को इन पर गर्व है। बालिका विद्यापीठ हमेशा ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस वर्ष का परीक्षा परिणाम इस प्रतिबद्धता का जीवंत प्रमाण है। विद्यालय प्रबंधन सभी विद्यार्थियों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामना देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।