Hindi Newsबिहार न्यूज़लखीसरायInspiring Journey of Anand Kumar From Rural Roots to Section Officer in Patna High Court

प्रशाखा पदाधिकारी बने आनंद की उपलब्धि पर नगरवासियों में हर्ष

प्रशाखा पदाधिकारी बने आनंद की उपलब्धि पर नगरवासियों में हर्ष

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायTue, 15 Oct 2024 01:29 AM
share Share

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रतिभाएं प्रलाप नहीं बल्कि प्रयास करती है। इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है नगर के वार्ड संख्या दो टोला धनराज निवासी अजित कुमार सिंह और माता रेणु देवी के पुत्र आंनद कुमार ने। जिनका चयन पटना उच्च न्यायालय में (सेक्शन ऑफिसर) प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में हुआ है। चयन के साथ ही कार्यस्थल पर अपनी जिम्मेदारियों को संभाल चुके आंनद उन छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जो मिलने वाली विफलताओं से हताश और निराश हो जाते हैं। साधारण किसान परिवार से आने वाले आंनद की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई है। जिन्होंने ज्ञान भारती उच्च विद्यालय से वर्ष 2005 में 10वीं तथा पटना से 12वीं और स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। बीएड की भी डिग्री ले रखे आंनद को सीजीएल, रेलवे, सीएचएसएल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में नाम मात्र के अंतरों से असफलताएं मिलती रही। बावजूद इन्होंने प्रयास नहीं छोड़ा। इस दिशा में इनके माता पिता परिजन और मित्रों ने भी इन्हें लगातार उत्साहित करने का काम किया। इस क्रम में वर्ष 2023-24 में संपन्न हुए हाईकोर्ट सेक्शन ऑफिसर की त्रिस्तरीय परीक्षा में सफल होकर इन्होंने न्याय के मंदिर (न्यायालय) में अपना योगदान दिया है। बचपन से ही मेधावी रहे आंनद के प्रति पिता की आकांक्षा सिविल सर्विसेज की ओर थी। जिसको ध्यान में रखते हुए आनंद ने कहा कि मिली उपलब्धि से वो पूरी तरह संतुष्ट हैं। बावजूद उनका प्रयास बीपीएससी और यूपीएससी जैसी परीक्षाओं में शामिल होकर सफलता प्राप्त करने का रहेगा। आनंद को मिली इस उपलब्धि पर उनके स्वजन परिजन समेत ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों में अतुल आनंद, स्नेहा आनंद, गौतम आनंद, विकास कुमार, सिंधु कुमार (आईजी बीएसएफ), पंकज कुमार, रमन कुमार, शैलेंद्र कुमार, आंजनेय विभु, अनुपम कुमार आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें