Fire Safety Awareness Campaign Mock Drill Conducted in Lakhisarai आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, किया गया जागरूक, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFire Safety Awareness Campaign Mock Drill Conducted in Lakhisarai

आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, किया गया जागरूक

आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, किया गया जागरूक

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSat, 17 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, किया गया जागरूक

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर अग्निशमन विभाग के द्वारा विभिन्न गांव में जाकर आग से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्कूली बच्चों को भी जागरूक किया जा रहा। जिसमें स्कूल के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस मॉक ड्रिल के दौरान बच्चों ग्रामीणों और शिक्षकों को आग बुझाने के तरीके और किसी आपात स्थिति में फंसे हुए व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालने के उपाय बताए गए। इस जागरूकता अभियान में अग्निशामालय पदाधिकारी देवेंन्द्र कुमार ने कहा कि आग से बचाव को लेकर सभी जगह पर लगातार जागरूकता किया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि इस गर्मी और लू के समय में आग से बचाव को लेकर हमेशा सतर्क रहें। उन्होंने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि सुबह सवेरे ही घर में खाना बना लें साथ ही आग लगने वाले सामान को हमेशा दूर रखें। खाना बनाने के वक्त एक बाल्टी पानी अवश्य रखें। खाना बनाते वक्त हमेशा सूती कपड़ा का उपयोग करें। आग से बचाव संबंधित दिए गए निर्देशों का भी पालन करें। मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी के द्वारा पर्चा बांटकर लोगों को जागरूक किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।