Farewell and Honor Ceremony for Dedicated Teacher in Dumri Panchayat उमवि जखौर में शिक्षिका को दी गई विदाई, दो नए शिक्षकों का हुआ स्वागत, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsFarewell and Honor Ceremony for Dedicated Teacher in Dumri Panchayat

उमवि जखौर में शिक्षिका को दी गई विदाई, दो नए शिक्षकों का हुआ स्वागत

उमवि जखौर में शिक्षिका को दी गई विदाई, दो नए शिक्षकों का स्वागत

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायSun, 18 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
उमवि जखौर में शिक्षिका को दी गई विदाई, दो नए शिक्षकों का हुआ स्वागत

बड़हिया, एक संवाददाता। प्रखंड के डुमरी पंचायत स्थित उमवि जखौर में शनिवार को विदाई सह सम्मान और अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद और संचालन शिक्षक रामदुलार कुमार ने किया। इस कार्यक्रम के बीच विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षिका सुषमा कुमारी को पदोन्नति उपरांत भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही विद्यालय में योगदान देने वाले दो नए बीपीएससी चयनित शिक्षकों में शामिल श्याम शंकर एवं अजय कुमार यादव का स्वागत समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर सुषमा कुमारी, श्याम शंकर एवं अजय कुमार यादव को विद्यालय परिवार की ओर से फूल माला से सम्मानित किया गया।

साथ ही सुषमा कुमारी को अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट कर उनके योगदान को स्मरणीय बनाया गया। जानकारी अनुसार शिक्षिका सुषमा कुमारी ने लगभग 14 वर्षों तक उमवि जखौर में अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने हाल ही में बीपीएससी टीआर थ्री परीक्षा उत्तीर्ण कर पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय कुकरा में 9वीं 10वीं वर्ग के लिए योगदान दिया है। समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता एवं मवि शरमा के प्रधानाध्यापक रामविलास कुमार ने कहा कि सुषमा कुमारी ने अपने मधुर व्यवहार, समर्पण और अनुशासन से विद्यालय के शिक्षण वातावरण को सशक्त किया है। उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। प्रधानाध्यापक उमेश प्रसाद सिंह, शिक्षक गणेश कुमार, मनोज कुमार सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सुषमा कुमारी के साथ बिताए संस्मरण को साझा किया। इस दौरान शिक्षिका अनिता कुमारी, विद्या कुमारी, पुनिता राय, संजीव कुमार सहित काफी संख्या में छात्र छात्रा और अभिभावक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।