Hindi Newsबिहार न्यूज़Lady Sub Inspector of Bihar police arrested red hand in Vaishali Hazipur Bihar by Vigilance

निगरानी के हत्थे चढ़ी बिहार की यह महिला दारोगा, घूस लेते विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोचा

हिला दारोगा पूनम कुमारी एक केस के मामले में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इस मामले में निगरानी विभाग से शिकायत की थी। जांच के लिए टीम का गठन किया गया और आरोप सत्य पाए जाने पर गुरुवार को विशेष निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, हाजीपुरThu, 14 Nov 2024 01:22 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में एक घुसखोर महिला दारोगा निगरानी विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गई। दारोगा को विजिलेंस की टीम ने घूस लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एसआई को उनके किराय के मकान से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि दस हजार घूस लेते उन्हें गिरफ्तार किया। मामला हाजीपुर औद्योगिक थाना इलाके की है। आरोपी दारोगा पूनम कुमारी हाजीपुर नगर थाने में तैनात हैं।

निगरानी की टीम गिरफ्तार महिला दारोगा से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। वह हाजीपुर नगर थाने में तैनात हैं और हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया थाना इलाके के चाणक्य कॉलोनी में किराय के मकान में रहती थी। निगरानी टीम ने उन्हें प्राइवेट आवास से गिरफ्तार किया। पूनम कुमारी पर पहले भी रिश्वतखोरी का आरोप लगा था। उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ था जिसके बाद तत्कालीन एसपी रविरंजन ने उन्हें निलंबित कर दिया था। तब वे वैशाली के महनार थाने में तैनात थीं।

इस कार्रवाई के संबंध में बताया जाता है कि महिला दारोगा पूनम कुमारी एक केस के मामले में 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इस मामले में निगरानी विभाग से शिकायत की थी। जांच के लिए टीम का गठन किया गया और आरोप सत्य पाए जाने पर गुरुवार को विशेष निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित महिला को उनके आवास से दबोच लिया। बताया गया है कि कार्रवाई के वक्त वह खाना बना रही थीं। उसी समय विशेष निगरानी टीम ने ट्रैप कर लिया।

ये भी पढ़ें:खुद को विजिलेंस टीम बता को उठा ले गए, बोली पत्नी- 5 लाख रुपये मांग रहे

इधर महिला दारोगा ने खुद को निर्दोष बताया। पकड़े जाने के बाद वह बार बार निगरानी टीम से कह रही थी कि मैंने कुछ नहीं किया है। हालांकि वह विजिलेंस टीम को सहयोग करने की भी बात कर रही थी। लेकिन निगरानी टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि पूनम कुमारी पटना ले जाया गया है। विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें