टेढ़ागाछ पहुंचे डीआइजी ने एसएसबी के साथ सीमा सुरक्षा को लेकर की बैठक
पेज चार की लीड खबर टेढ़ागाछ पहुंचे डीआइजी ने एसएसबी साथ सीमा सुरक्षा कोटेढ़ागाछ पहुंचे डीआइजी ने एसएसबी साथ सीमा सुरक्षा कोटेढ़ागाछ पहुंचे डीआइजी ने ए

टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में रविवार देर शाम पूर्णिया परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआइजी) प्रमोद कुमार मंडल ने पुलिस अधिकारियों और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह उच्चस्तरीय बैठक इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित फतेहपुर सीमा चौकी (बीओपी) में आयोजित की गई। जिसमें सीमा की मौजूदा स्थिति, गतिविधियों और सुरक्षा प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक कई घंटे तक चली और इसमें सीमा पार होने वाली हलचलों से लेकर स्थानीय सुरक्षा उपायों तक हर पहलुओं की गहन समीक्षा की गई। डीआइजी श्री मंडल ने सभी अधिकारियों से जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों का फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में विशेष रूप से किशनगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर कुमार, एसएसबी के वरीय अधिकारी तथा जिले के सभी थाना प्रभारियों की उपस्थिति रही। डीआइजी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल सीमा से सटी इस संवेदनशील पट्टी पर सतर्कता की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक है। बॉर्डर पर गश्ती बढ़ाने, संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने और स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाने पर भी जोर दिया गया। इस बैठक के बाद एसएसबी और जिला पुलिस की संयुक्त टीमें क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग कर रही हैं। इस बैठक से स्पष्ट संकेत हैं कि पुलिस व एसएसबी सीमा से लेकर इलाके में किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।