Bishanpur School Hosts Successful Torch Sports Competition धनपुरा में संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsBishanpur School Hosts Successful Torch Sports Competition

धनपुरा में संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

धनपुरा में संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन धनपुरा में संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 25 May 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
धनपुरा में संकुल स्तरीय मशाल खेल कूद प्रतियोगिता का समापन

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा में आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को सामपन हुआ। इस दौरान संकुल क्षेत्र के लगभग एक दर्जन प्राथमिक व मध्य विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लिया। उच्च माध्यमिक विद्यालय धनपुरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक कैसर आलम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों में खेल की प्रतिभा की खोज के लिए संकुल स्तरीय मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान कबड्डी, दौड़, ऊची कूद, लंबी कूद व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र व छात्रों को स्थानीय मुखिया शाहबाज आलम व अन्य अतिथियों के हाथों मेडल आदि प्रदान करते हुए पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान मुखिया शाहबाज आलम ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि एहतेशाम राही बबलू, वार्ड सदस्य आमिर रेजा मेजर सहित विद्यालय के शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।