Hindi Newsबिहार न्यूज़Khan Sir and Guru Rehman in deep trouble BPSC issues legal notice asks for response to corruption charges within 7 day

बुरे फंसे खान सर और गुरु रहमान! BPSC का लीगल नोटिस, 7 दिनों में मांगा करप्शन के आरोपों का जवाब

बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कोचिंग संचालकों खान सर, गुरु रहमान और शिक्षक रमांशु समेत कईयों को आयोग ने लीगल नोटिस भेजा है। आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सभी कोचिंग संचालकों से एक हफ्ते में जबाव मांगा है। अगर साक्ष्य नहीं मिलता है, तो कार्रवाई होना तय है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाSat, 11 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले कोचिंग संचालकों पर लगाम लगाने की तैयारी शुरू है। आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सभी कोचिंग संचालकों को एक-एक करके नोटिस भेजा जाएगा। आयोग ने खान सर, गुरु रहमान और शिक्षक रमांशु सहित कई कोचिंग संचालकों को नोटिस भेजा है। सभी को नोटिस प्राप्त होने के एक सप्ताह के भीतर जबाव मांगा गया है। जबाव नहीं देने पर सभी के खिलाफ लिगल नोटिस के माध्यम से कार्रवाई की जाएगी।

सभी शिक्षकों से भ्रष्टाचार का साक्ष्य मांगा गया है। अगर जिस तरह की बातें आयोग के बारे में बोली गई हैं, अगर साक्ष्य नहीं मिलता है कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई होना तय है। बिना कोई साक्ष्य के अभ्यर्थियों से वाहवाही लूटने के चक्कर में आरोप लगाने वाले कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की जाएगी। इन पर अभ्यर्थियों को भड़काने व दिग्भ्रमित करने का आरोप है।

ये भी पढ़ें:साजिश रचकर BPSC छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया; PK पर पप्पू यादव का तंज
ये भी पढ़ें:BPSC Protest: प्रशांत किशोर की तबीयत सुधरी, अस्पताल से छुट्टी, आमरण अनशन जारी

इसके पहले बीपीएससी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को नोटिस भेजा गया था। बीपीएससी के खिलाफ यूट्यूब पर दिए गए उनके बयान को आधार बनाकर आरोपों के संबंध में साक्ष्य मांगा गया है। नोटिस में बीपीएससी की नौकरियों के लिए पैसे लिए जाने से संबंधित उनके आरोपों का जिक्र करते हुए इसका आधार बताने को कहा गया है। सीट बेचने की बात का साबूत और साक्ष्य नहीं दिये जाने पर उनके खिलाफ आयोग द्वारा कानूनी काईवाई की बात भी कही गई है। आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि लिगल टीम की ओर से सभी को नोटिस भेजा जाएगा, जिन्होंने आयोग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें