Hindi Newsबिहार न्यूज़BPSC Protest Prashant Kishor health improves discharged from hospital announcement of next phase of Satyagraha tomorrow

BPSC Protest: प्रशांत किशोर की तबीयत सुधरी, अस्पताल से छुट्टी; सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा कल

10 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी तबीयत में सुधार होने की वजह से आज शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। 70वीं बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों के समर्थन में अनशन पर हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 11 Jan 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on

BPSC छात्रों के समर्थन में बीते 10 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी तबीयत में सुधार होने की वजह से आज शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा कल की जाएगी। इससे पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद सेहत में सुधार होने पर वार्ड में शिफ्ट किया गया था। पीके को पेट में इंफेक्शन की शिकायत थी।

इससे पहले बीपीएससी अभ्यर्थियों के शिष्टमंडल ने अस्पताल जाकर मुलाकात की और अनशन तोड़ने का आग्रह किया। लेकिन प्रशांत किशोर खाना नहीं खाया। इस बीच मेदांता अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर पीके का हेल्थ अपडेट किया था। लंबे समय से उपवास करने के कारण उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गयी है। इस वजह से इन्फेक्शन और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं का खतरा बना हुआ है। हालांकि अब उनकी सेहत में सुधार है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें:मुझे भी डिटेन किया, प्रशांत की गिरफ्तारी में उड़ाई कानून की धज्जियां
ये भी पढ़ें:BPSC रीएग्जाम पर पटना हाईकोर्ट में 15 जनवरी को सुनवाई, PK की जन सुराज की याचिका

70वीं BPSC पीटी परीक्षा दोबारा कराने की बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले साल 29 दिसम्बर को सड़क पर उतर गए। पहले गांधी मैदान में छात्र संसद में भाग लिया उसके बाद छात्रों के मार्च में भी शामिल हुए। 2 जनवरी की शाम से वे अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया लेकिन कोर्ट से बेल मिल गई। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका अनशन जारी है। बीपीएससी परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर जन सुराज की ओर से पटना हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें