School Sports Competition Held in Khagaria Under Torch Program क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर 14 बालिका में जेएनकेटी स्कूल की दिव्या कुमारी आई अव्वल, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsSchool Sports Competition Held in Khagaria Under Torch Program

क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर 14 बालिका में जेएनकेटी स्कूल की दिव्या कुमारी आई अव्वल

खगड़िया में मशाल कार्यक्रम के तहत सीआरसी स्तर पर स्कूली बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जेएनकेटी इंटर स्कूल में विभिन्न खेलों में छात्रों ने भाग लिया। अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग में...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSun, 25 May 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर 14 बालिका में जेएनकेटी स्कूल की दिव्या कुमारी आई अव्वल

खगड़िया। निज प्रतिनिधि मशाल कार्यक्रम के तहत सीआरसी स्तर पर स्कूली बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता कराई जा रही है। शनिवार को शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल संकुल स्तरीय विभिन्न खेल प्रतियोगिता हुई। इधर समन्वयक कमलकिशोर ने बताया कि क्रिकेट बॉल थ्रो में अंडर 14 बालिका में जेएनकेटी स्कूल के दिव्या कुमारी प्रथम स्थान लाई। वहीं अंडर 16 वर्ग के आठ सौ मीटर बालक वर्ग में जेएनकेटी के मनीष कुमार प्रथम आया। अंडर 14 छह सौ मीटर में जेएनकेटी के पीयूष कुमार प्रथम रहा। 60 मीटर में जेएनकेटी के ऋतिक राज प्रथम स्थान लाया। बालिका वर्ग मे ंआर्यवृति कन्या मवि की खुशियां खातून प्रथम रही।

जबकि 14 आयु वर्ग लॉग जंप में जेएनकेटी के अरमान तौफीक प्रथम आया। वहीं अन्य इवेंटों की प्रतियोगिता हुई। इस दौरान शारीरिक शिक्षक सोनी कुमारी सहित कई शिक्षक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।