Bihar Weather News storm and thunder alert rain in Katihar banka Bihar Weather News: बिहार में आंधी-ठनका का अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार; मौसम का हाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Weather News storm and thunder alert rain in Katihar banka

Bihar Weather News: बिहार में आंधी-ठनका का अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार; मौसम का हाल

Bihar Weather News: पटना में रविवार को भी बादल छाये रहेंगे। इस दौरान ठनका और बारिश की भी चेतावनी है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शनिवार को पटना में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इस कारण अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई।

हिन्दुस्तान टीम हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 25 May 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Weather News: बिहार में आंधी-ठनका का अलर्ट, इन जिलों में बारिश के आसार; मौसम का हाल

Bihar Weather News: बिहार में रविवार को आंधी और ठनका की चेतावनी है। इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। आज कई जिलों में सुबह के वक्त मौसम बदला नजर आया। पटना, आरा और बक्सर समेत कुछ अन्य जिलों में सुबह के वक्त आसमान में बादल छाए रहे और लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। उधर, शनिवार को अधिकतर जिलों में आंधी-बारिश से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई। मौसम विभाग ने रविवार को कटिहार, बांका और भागलपुर जिले के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है है।

जबकि राज्य के शेष भाग के एक-दो जगहों पर भी बारिश के आसार हैं। प्रदेश के पूर्वी भाग के साथ ही उत्तर-मध्य, दक्षिण-मध्य एवं दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और तेज हवा चलेगी। वहीं, शनिवार को प्रदेश के 24 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। सीवान के रघुनाथपुर में सबसे अधिक 175.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में 15 जून तक आएगा मानसून, सामान्य से ज्यादा होगी बारिश; IMD ने बताया

पटना में छाये रहेंगे बादल, ठनका-बारिश का अलर्ट

पटना में रविवार को भी बादल छाये रहेंगे। इस दौरान ठनका और बारिश की भी चेतावनी है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार शनिवार को पटना में 0.4 मिलीमीटर बारिश हुई। शनिवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। इस कारण अधिकतम तापमान में 3.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। लेकिन आर्द्रता की मात्रा 70% रहने से लोगों को गर्मी का एहसास हुआ। वहीं पटना के न्यूनतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई।

ये भी पढ़ें:बिहार में हिंदू मैरेज एक्ट लागू करने का प्लान, शादी का रजिस्ट्रेशन होगा आसान