Robbery Gang Active Again Near Maheshkhunt Victim Files Complaint महेशखूंट-अगुवानी पथ पर राहगीर से की लूटपाट, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsRobbery Gang Active Again Near Maheshkhunt Victim Files Complaint

महेशखूंट-अगुवानी पथ पर राहगीर से की लूटपाट

गोगरी में महेशखूंट अगुवानी पथ पर मनसा बाबा स्थान के पास छिनतई गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। पीड़ित बलवीर कुमार ने आरोप लगाया कि 14 मई की रात को उसे रोककर 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी गई और उसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 17 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
   महेशखूंट-अगुवानी पथ पर राहगीर से की लूटपाट

गोगरी। एक संवाददाता थानाक्षेत्र अंतर्गत महेशखूंट अगुवानी पथ पर मनसा बाबा स्थान के पास एक बार फिर से छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है। इस मामले मे गोगरी इमादपुर निवासी बलवीर कुमार द्वारा गोगरी थाना में आवेदन देकर नयाटोला निवासी आशीष यादव एवं चांदपुर यादव टोला निवासी मनीष यादव के खिलाफ आवेदन दिया है। पीड़ित युवक ने कहा की जब वह गत 14 मई की रात्रि एक बजे किसी कार्य से महेशखूंट से अपने घर की ओर लौट रहा था तो मनसा बाबा स्थान के पास उक्त आरोपी ने उसे रोका और 10 हजार रुपया रंगदारी मांगने लगा। नहीं देने पर मेरा मोटरसाइकिल छीन लिया।

उसके साथ कई सहयोगी भी थे। मोटरसाईिकल छीनकर वे लोग चलते बने और धमकी दी की पुलिस केस करोगे तो जान से मार देंगे। इधर गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आवेदक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।