Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाPolice Bust Fake Soldier Recruitment Scam in Parbatta

परबत्ता: रतजगा कर पुलिस ने किया फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़

परबत्ता। एक प्रतिनिधि रतजगा कर पुलिस ने सिपाही भर्ती फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ करने में सफल रही। हालांकि स्थानीय पुलिस की आपसी समरसता से मास्टरमाइंड को छापेमारी की भनक तक नही लगी न ही तो आज पुलिस इस मुकाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याWed, 7 Aug 2024 07:25 PM
share Share

परबत्ता। एक प्रतिनिधि रतजगा कर पुलिस ने सिपाही भर्ती फर्जीवाड़ा का भंडाफोड़ करने में सफल रही। हालांकि स्थानीय पुलिस की आपसी समरसता से मास्टरमाइंड को छापेमारी की भनक तक नही लगी न ही तो आज पुलिस इस मुकाम तक पहुंचने में कतई सफल नही हो पाता। मास्टरमाइंड इतनी बारीकी से अपने मिशन को अंजाम दे रहा था कि आज पड़ोस के लोगों को भनक तक नही लग सकी। बताया जाता है कि मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चंद्रकमल विवाह भवन में कुछ लोगों की चहल पहल देखी जा रही है। पुलिस को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने जासूस को उसके पीछे लगा दिया। पुख्ता सबूत बाद पुलिस ने विवाह भवन की घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी। इस छापेमारी में एसडीपीओ रमेश कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, अवर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, अभिषेक गौतम, अजय कुमार यादव, गौतम कुमार, निशा कुमारी सहित सशस्त्र बल सहयोग कर रहे थे। परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र दूसरे जिले बताया गया। इस मामले में एसपी ने बताया कि कंावरिया को रखने के लिए विवाह भवन बुक कराया गया था। पुलिस पैसे के लेनदेन की गंभीरता से जांच करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें