Hindi Newsबिहार न्यूज़खगड़ियाMassive Turnout of Devotees for Sawan s Fourth Monday in Parbatta Security Measures Tightened at Ganga Ghat

परबत्ता: सावन माह के चौथे सोमवारी को शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

परबत्ता में सावन माह के चौथे सोमवारी के मौके पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगीं। गंगा घाट अगुवानी में कांवरियो की खचाखच भीड़ थी। विभिन्न गांवों में शिव भक्तों ने विशेष...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 12 Aug 2024 07:22 PM
share Share

परबत्ता। एक प्रतिनिधि सावन माह के चौथे सोमवारी के मौके पर जहां एक ओर गंगा घाट अगुवानी में कांवरियो की खचाखच भीड़ थी। वही प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। हर जगह बाबा भोले की धुन में सभी मदमस्त दिख रहे थे। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अगुआनी- गंगा घाट से बड़ी संख्या में शिवभक्त जल भरकर पैदल, वाहन से रविवार की देर रात्रि रवाना हुए। जहां भागलपुर जिले के बिहपुर प्रखंड अंतर्गत मड़वा स्थित ब्रजलेश्वर धाम , सहरसा जिले के सिंहेश्वर स्थान, बेलदौर स्थित फुलेश्वर स्थान, श्री राघवेंद्र सर्वेश्वर मंदिर खजरैठा, श्री गंगेश्वर महादेव मथुरापुर, उमानाथ मंदिर मड़ैया, श्री नागेश्वर नाथ मंदिर भरसो , श्री रामेश्वर महादेव मंदिर नयागांव, श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मोजाहिदपुर प्रागंण में स्थित महादेव। मंदिर, मड़ैया स्थित उमानाथ मंदिर, देवरी स्थित शिव मंदिर में सोमवार को जल अर्पण किया। इसके अलावा विभिन्न गांव में स्थापित शिव मंदिर के शिवालय में शिव भक्त सावन के चौथे सोमवारी को शिवलिंग पर जलार्पण एवं विशेष पूजा-अर्चना करते दिखे। इधर गोगरी एसडीओ सुनंदा कुमारी के निर्देश पर अंचल प्रशासन की ओर से अगुआनी-गंगा घाट की उपधारा पर महिला चेंजिंग रूम, गंगा के धारा में बैरिकेडिंग, गंगा घाट पर रोशनी एवं एक हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। विधि व्यवस्था को लेकर प्रमुख स्थानों पर महिला एवं पुरुष बल के जवानों को तैनात किया गया था। इधर इस मौके पर स्थानीय सीओ मोना गुप्ता,बीडीओ संतोष कुमार पंडित, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार आदि पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार प्रयासरत थे। वही दूसरी ओर कांवरिया के पैदल मार्ग वाले दोनों रूटों पर जगह-जगह सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। इधर गंगा घाट पर एसडीआरएफ के जवान दो नावों के जरिए लगातार गस्त लगा रहे थे। इधर कांवर यात्रा को लेकर शिव भक्तों में गजब का उत्साह देखा गया। वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अगुवानी, महेशखूंट व अगुवानी नारायनपुर सड़क में जगह-जगह कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया था। क इस शिविर के माध्यम से कांवरियों के बीच शरबत, लस्सी, टॉफी, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें