Hindi NewsBihar NewsKhagaria News37 Businessmen Join JD U at Gogri Ward 12 Meeting

गोगरी के 37 व्यवसायी आयोजित मिलन समारोह में जदयू में हुए शामिल

गोगरी नगर परिषद् के वार्ड नं 12 में जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का मिलन समारोह आयोजित हुआ। इसमें 37 व्यवसायियों ने जदयू की सदस्यता ली। समारोह की अध्यक्षता राकेश चौधरी ने की और जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याMon, 21 Oct 2024 12:40 AM
share Share
Follow Us on

गोगरी, एक संवाददाता गोगरी नगर परिषद् अंतर्गत वार्ड नं 12 स्थित जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ का मिलन समारोह रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें गोगरी के 37 व्यवसायियों ने जदयू की सदस्यता ली। सम्मेल की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश चौधरी ने की। जबकि मंच संचालन प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल पोद्दार ने किया। समारोह में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल व जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष चन्दन कश्यप के समक्ष गोगरी बाजार के 37 व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में सर्वांगीण विकास और उनके विचार से प्रभावित होकर जदयू में हुए। शामिल हुए व्यवसायियों को अध्यक्ष ने माला पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। समारोह को संबोधित करते हुए जदयू के जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का दिन जदयू के लिए काफी खुशनुमा दिन रहा है। क्योंकि आज जहां हमारे गोगरी बाजार के 37 व्यवसायियों ने जदयू में शामिल हुए हैं। वहीं पटना स्थित प्रदेश जदयू कार्यालय में भी वैश्य महासभा के अध्यक्ष सह हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आनंद कुमार तथा महिला विकास मंच की संस्थापिका वीणा मानवी सहित दर्जनों व्यक्ति जदयू में शामिल हुए जो काफी हर्ष की बात है।

इस अवसर पर जदयू के डॉ रवि कुमार, धनिक लाल दास, अनुज कुमार शर्मा, मनोज कुमार पटेल, मुबारक हुसैन, तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय रौशन कुशवाहा, मायाराम मंडल सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यवसायी वर्ग के लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें