Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारLocal MLA Inaugurates Vital Rural Road in Kodha with 7 56 Crore Investment

ग्रामीण सड़क की आधारशिला स्थानीय विधायक ने रखी

कोढ़ा के विधायक कविता देवी ने 7 करोड़ 56 लाख की लागत से महिनाथपुर से बिषहरिया तक जाने वाली ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 82 साल से जर्जर थी, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSun, 15 Sep 2024 06:44 PM
share Share

कोढ़ा एक संवाददाता प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में अत्यंत महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक कविता देवी ने नारियल फोड़कर फीता काट कर किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण संपर्क योजना के तहत 7 करोड़ 56 लाख की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से महिनाथपुर होकर बिषहरिया तक जाने वाली ग्रामीण सड़क बहरखाल और मुसापुर पंचायत की शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिनाथपुर नहर पुल से निकलने सड़क 82 साल से जर्जर अवस्था में था जिसका निर्माण को लेकर शिलान्यास किया। सड़क की जर्जता से आवागमन हो रही परेशानी ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग थी। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में सभी ग्रामीण सड़कों का जीर्णोद्धार एवं शिलान्यास कार्य तेजी से कराया जा रहा है पंचायत से पंचायत को जोड़ने वाले तथा प्रखंड से प्रखंड को जोड़ने वाले सड़कों का कायाकल्प हो रहा है ‌उन्होंने कहा कि कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से अब बिजली की समस्या दूर हो जाएगी पावर स्टेशन के लिए बहरखाल के पंचायत में जमीन चिन्हित कर ली गई है जल्द ही वहां पावर स्टेशन निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा‌। कार्यक्रम का संचालन एमएलसी प्रतिनिधि अखिलेश मेहता ने किया।इस अवसर पर भाजपा नेता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 08 ग्रामीण सड़क की आधारशिला रखती विधायक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें