Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारLightning lost due to rain with strong wind

तेज हवा के साथ बारिश के कारण बिजली गुम

कटिहार | एक संवाददाता तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण जिले के अधिकांश

तेज हवा के साथ बारिश के कारण बिजली गुम
Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारTue, 11 May 2021 10:32 PM
हमें फॉलो करें

कटिहार | एक संवाददाता

तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण जिले के अधिकांश भाग में बिजली व्यवस्था चरमरा गई। रात दो बजे बारिश शुरू हुई थी। इसके बाद कुछ देर तक बिजली सेवा चालू रही।

जैसे ही तेज हवा के साथ बारिस होने लगी। बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। जिला मुख्यालय समेत, सदर अनुमंडल के कोढ़ा, कुर्सेला, समेली, फलका, मनिहारी, हसनगंज, डंडखोरा, अमदाबाद, मनसाही, प्राणपुर आदि प्रखंडों के अधिकांश गांव व शहरी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बताया गया है कि कटिहार व पूर्णिया के बीच हरदा गांव के पास बिजली का तार टूट गया। इससे पूर्णिया पावर ग्रिड ब्रेक डाउन ले लिया। इस कारण से बिजली आपूर्ति ठप है। बिजली विभाग के सहायक अभियंता अविनाश रंजन ने बताया कि 1 लाख 32 हजार पावार ग्रीड से पावर सप्लाई बाधित होने के कारण कटिहार में भी बिजली आपूर्ति नहीं पाई है। हरदा में अभियंताओं का दल ने करीब तीन बजे के बाद बिजली सेवा चालू कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें