Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारDistrict Officer Orders Nursing Home Inspections in Manihari Several Found Non-Compliant

जांच में सात में से दो नर्सिंग होम बंद मिले

मनिहारी में जिलाधिकारी के आदेश पर बीडीओ सनत कुमार ने कई नर्सिंग होम की जांच की। जांच में दो नर्सिंग होम बंद मिले और कईयों में कमियां पाई गईं। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 22 Aug 2024 06:57 PM
share Share

मनिहारी। जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को बीडीओ सनत कुमार मनसाही के प्रभारी चिकित्सक के साथ मनिहारी के कई नर्सिंग होम की जांच की। जांच के दौरान नबाबगंज स्थित दो नर्सिंग होम और फतेनगर पंचायत के तिनकौरिया में चल रहे नर्सिंग होम की कई बिंदुओं पर जांच हुई। बीडीओ ने बताया कि सरकारी और निजी नर्सिंग होम की सभी बिंदुओं पर जांच हुई है। सात नर्सिंग होम की जांच होनी थी। जिसमंे दो नर्सिंग होम बंद मिले। नबाबगंज के एक निजी क्लिनिक की जांच की। जिसमें कुछ कमी मिली है। नबाबगंज में ही प्रभा नर्सिंग होम व नसीरन नर्सिंग होम का रजिस्ट्रेशन समाप्त पाया समय रहते मानक को पूरा नहीं करने पर कारवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जांच के दौरान मनसाही के प्रभारी चिकित्सक मो अनवर आलम और थाने के एसआई सद्दाम हुसैन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें