Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़कटिहारCM Nitish Kumar to Inaugurate Women s ITI Center of Excellence in Katihar on September 26

सीएम 26 को आएंगें कटिहार, तैयारी जोर-शोर से

सीएम संभावित 26 को आएंगें कटिहार, तैयारी जोर-शोर से महिला आईटीआई स्थित

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 18 Sep 2024 07:44 PM
share Share

सीएम संभावित 26 को आएंगें कटिहार, तैयारी जोर-शोर से महिला आईटीआई स्थित सेंटर ऑफ एक्ससेलेंस का करेंगे उद्धाटन

सर्किट हाउस के नए भवन सहित कई योजनाओं का रिमोर्ट से करेंगे उद्घाटन

कटिहार के बाद बरारी प्रखंड में भी कार्यक्रम का है आयोजन

कटिहार, वरीय संवाददाता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 26 सितंबर को कटिहार जिले में आगमन है। इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है। नगर निगम क्षेत्र से लेकर बरारी प्रखंड में हर दिन अधिकारियों का दौरा चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को डीएम मनेश कुमार मीणा ने राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे सेंटर ऑफ एक्ससेलेंस को भी दिखा साथ ही वहां पर उपलब्ध आधुनिक मशीनों के बारे में भी जाना। मुख्यमंत्री के हाथों इस केंद्र का उद्घाटन होना है। इसके साथ ही सर्किट हाउस परिसर स्थित नए भवन का भी मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगें। यहीं से कई अन्य योजनाओं का रिमोर्ट के माध्यम से उद्घाटन करने की बात चल रही है। इस काम को विभागवार और प्रशासनिक अधिकारियों को जवाबदेही दी गई है। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री पहले कटिहार आएंगें फिर यहीं से बरारी प्रखंड जाएंगें। जहां के पलटन पारा गांव स्थित बकरी शेड, पशु शेड, डब्ल्यूपीयू आदि का उद्घाटन भी करेंगें।

सीओई से 20 में से 19 छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य भरत भूषण चौधरी ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्ससेलेंस टाटा टेक के सहयोग से चल रहा है। इसके पहले बैच की 20 छात्राओं में से 19 छात्राओं को टाटा कंपनी के बैंगलोर ब्रांच में प्लेसमेंट मिला है। उन्होंने कहा कि आगे भी जल्द ही नए बैच की छात्राओं को प्लेसमेंट के लिए भेजा जाएगा। उम्मीद है कि इस बार और भी बेहतर प्लेसमेंट मिलेगा। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ ही छात्राओं को राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से इसमें प्रशिक्षण दिलाया जाता है। तीन माह के कोर्स के बाद सीधे प्लेसमेंट मिल जाता है।

डिजाइन से लेकर रोबोटिक तक की होती पढ़ाई

प्रशिक्षक आदर्श और नीरज बताते है कि छह ट्रेड में फंडामेंटल ऑफ इनोवेशन एंड डिजाइन थिंकिंग, जूनियर प्रोडक्ट डिजाइनर, ऑटोमोबाइल टीयर एंड बैंच मार्किंग जूनियर टेक्निशियन, एडिटिंग मेनुफैक्चरिंग प्रोसेस, इंडस्ट्रियल रोबोटिक मटेरियल हेंडलिंग और आईआर आर्क वेडिंग की पढ़ाई होती है। जिसकी आज के कंपनियों में काफी मांग है। इसलिए यहां से निकलने वाली छात्राओं का शत-प्रतिशत चयन हो रहा है।

फोटो कैप्शन। कटिहार- 01 महिला आईटीआई स्थित सेंटर ऑफ एक्ससेंलेंस केंद्र पर लगी अत्याधुनिक मशीन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें