Kanhaiya Kumar follows the path of Tejashwi Congress will take out Give jobs stop migration march in Bihar तेजस्वी की राह पर कन्हैया कुमार, बिहार में कांग्रेस निकालेगी 'नौकरी दो, पलायन रोको' पदयात्रा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Kanhaiya Kumar follows the path of Tejashwi Congress will take out Give jobs stop migration march in Bihar

तेजस्वी की राह पर कन्हैया कुमार, बिहार में कांग्रेस निकालेगी 'नौकरी दो, पलायन रोको' पदयात्रा

बिहार चुनाव में पलायन के मुद्दे को भुनाने में कांग्रेस जुट गई है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम सबसे बड़े मुद्दे पलायन को लेकर बिहार में यात्रा निकलेगी । यात्रा का नाम नौकरी दो, पलायन रोको होगा।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी की राह पर कन्हैया कुमार, बिहार में कांग्रेस निकालेगी 'नौकरी दो, पलायन रोको' पदयात्रा

बिहार चुनाव में जिस तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरजोगारी और पलायन के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। और अब कांग्रेस भी तेजस्वी राह पर चलती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्ण अल्लाबारू ने कहा कि कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम सबसे बड़े मुद्दे पलायन को लेकर बिहार में यात्रा निकलेगी । यात्रा का नाम नौकरी दो, पलायन रोको होगा। सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी।

उन्होने कहा कि रोजगार नहीं मिलने से बिहार के युवाओं और लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस की पदयात्रा पलायन के मुद्दे पर होगी,जो इस मुद्दे से भटकाने की कोशिश करेगा, इसका मतलब वो बिहार सरकार को मदद करेगा। वहीं मौके पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि पदयात्रा की शुरुआत 16 मार्च को चंपारण से होगी। विभिन्न जिलों से होते हुए समापन पटना में होगा। बिहार में सत्र की देरी के कारण तीन साल की स्नातक डिग्री 5 साल में मिल रही है।

ये भी पढ़ें:समस्या नहीं, बताओ चुनाव कैसे जीतें; कांग्रेस नेताओं को अल्लावारू की दो-टूक
ये भी पढ़ें:5 दिनों में दूसरी बार बिहार आ रहे कांग्रेस प्रभारी, 4 दिनों का प्लान समझिए
ये भी पढ़ें:संघर्ष की कहानी सुनाकर भरा जोश, कांग्रेस के लिए जो लड़ेगा, उसे सम्मान: अल्लावारू
ये भी पढ़ें:गुटबाजी नहीं चलेगी, पटना पहुचे बिहार कांग्रेस प्रभारी अल्लावारू किया टाइट

बिहार चुनाव में जिस तरह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरजोगारी और पलायन के मुद्दे पर आक्रामक रुख अपनाए हुए है। और अब कांग्रेस भी तेजस्वी राह पर चलती नजर आ रही है। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कृष्ण अल्लाबारू ने कहा कि कांग्रेस और एनएसयूआई की टीम सबसे बड़े मुद्दे पलायन को लेकर बिहार में यात्रा निकलेगी । यात्रा का नाम नौकरी दो, पलायन रोको होगा। सोमवार को सदाकत आश्रम में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने यह जानकारी दी।

उन्होने कहा कि रोजगार नहीं मिलने से बिहार के युवाओं और लोगों को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस की पदयात्रा पलायन के मुद्दे पर होगी,जो इस मुद्दे से भटकाने की कोशिश करेगा, इसका मतलब वो बिहार सरकार को मदद करेगा। वहीं मौके पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि पदयात्रा की शुरुआत 16 मार्च को चंपारण से होगी। विभिन्न जिलों से होते हुए समापन पटना में होगा। बिहार में सत्र की देरी के कारण तीन साल की स्नातक डिग्री 5 साल में मिल रही है।

|#+|

कन्हैया कुमार ने बताया कि जिस तरीके से राज्य में बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया, वो बेहद शर्मनाक है। बिना नौकरी और शिक्षा दिए बिहार का विकास नहीं होने वाला है। बिहार में तीन साल की ग्रेजुएशन डिग्री पंचवर्षीय योजना बन जाती है। राज्य के कॉलेज के हालात ऐसे हैं कि हालत है कि 25000 छात्रों का नामांकन करा दिया जाता है, लेकिन उनके लिए केवल 10 शिक्षक उपलब्ध रहते हैं। राज्य के सभी छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए एनएसयूआई संघर्ष करेगी। राज्य के विकास को बेहतर बनाने का काम करेगी। ये पदयात्रा न्याय की पुकार है और जो भी विद्यार्थी, युवा जिसे शिक्षा नहीं मिल रहा, नौकरी नहीं मिल रही, इलाज नहीं मिल रहा, वे इस यात्रा का हिस्सा बनें।

वहीं बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने कहा कि प्रदेश भर में घूमने के बाद पटना में इस यात्रा का समापन होगा। युवाओं के मुद्दे पर आगे की रणनीति बनेगी। शीर्ष नेतृत्व से कौन जुड़ेगा और यात्रा का चेहरा कौन होगा के सवाल पर कहा कि इस यात्रा का नेतृत्व जनता करेगी, बीच-बीच में शीर्ष नेतृत्व समेत पार्टी के बड़े नेता जुड़ते रहेंगे।