Hindi Newsबिहार न्यूज़Job of watching videos on YouTube 2 lakh security money Fraud worth billions in the name of digital jobs in Bihar

यूट्यूब पर वीडियो देखने की नौकरी, 2.5 लाख सिक्योरिटी मनी; बिहार में डिजिटल जॉब के नाम पर अरबों की ठगी

बिहार में डिजिटल जॉब के नाम पर करीब 5 हजार लोगों से अरबों की ठगी का मामला सामने आया है। यूट्यूब पर वीडियो देखने की नौकरी देने के नाम पर हर शख्स से ढाई लाख की सिक्योरिटी मनी लेकर कंपनी फरार हो गई। जॉलीवुल इंडस्ट्रीज प्रावेट लिमिटेड पर ठगी के आरोप हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 18 Nov 2024 11:39 PM
share Share

बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर शहर में एक ठग ने यू-ट्यूब पर वीडियो देखने के नाम पर करीब पांच हजार लोगों को नौकरी का झांसा देकर अरबों रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गया। सोमवार को ठगी के शिकार मो. तालीब सहित जमालपुर और मुंगेर के करीब 50 पीड़ितों ने जॉलीवुल इंडस्ट्रीज प्रावेट लिमिटेड के चेयरमैन जितेंद्र कुमार, निदेशक संतोष कुमार, सहायक निदेशक संजीव कुमार, ड्राइवर निरंजन कुमार, गार्ड जयधम तांती, सॉफ्टवेयर इंजीनियर धीरज कुमार, राजा कुमार सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने एक आरोपी धीरज कुमार को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित मुंगेर के मो. तालिब, वीरु, अरविंद, रवि रंजन, अजित, अमन, पीहू, दीपक, सौरभ, सुमित, सैल कुमारी, गायत्री देवी, सीमा देवी सहित अन्य ने बताया कि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के नयाटोला फुलका निवासी जितेंद्र कुमार राजीव बीते चार साल से जॉलीवुड इंडस्ट्रीज प्रा. लि. केएस कॉम्पलेक्स जमालपुर में एक ऑफिस खोलकर चेयरमैन बना हुआ था। इनके सहयोगियों में धरहरा के सारोबाग निवासी कैलाश तांती का पुत्र संतोष कुमार निदेशक था। हर व्यक्ति से करीब दो से ढाई लाख रुपये से अधिक राशि ली गई थी। चार दिनों पूर्व हुई मीटिंग में सभी ने अपनी राशि लौटाने की मांग की थी। इसके बाद संचालक कार्यालय और घर पर ताला जड़कर परिवार सहित फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:पटना की सबसे बड़ी साइबर ठगी; रिटायर्ड प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 3 करोड़ हड़पे

पीड़ितों में मुंगेर के तालिब ने बताया कि इस कंपनी में जमालपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर के हजारों बेरोजगार लोग जुड़े थे। सभी को एक आईडी दी गयी थी तथा प्रति व्यक्ति दो लाख 50 हजार पांच सौ रुपये सेक्युरिटी मनी के रूप में लिये जाते थे। उनको बताया गया था कि जबतक नौकरी करोगे तबतक 15 हजार रुपए मासिक मिलेगा और नौकरी छोड़ने पर सेक्युरिटी मनी के नाम पर ली गई राशि लौटा दी जाएगी।

मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पीड़ितों ने बैंक अकाउंट से ट्रांजेक्शन किया है। बैंक में लेनदेन का वेरिफिकेशन कराया जायेगा। जांच के बाद यदि मामला सही पाया गया तो जॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्रीज के संचालक और फरार नामजदों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें