200 यूनिट बिजली मुफ्त और 2000 रुपया हो पेंशन, जीतन राम मांझी की पार्टी ने रखी मांग; NDA संग चुनाव में उतरने का ऐलान
किसी भी तरह के पेंशन को कम से कम दो हजार रुपए रुपये प्रति माह हो। लड़कियों की सामान्य और व्यावसायिक शिक्षा पूरी तरह मुफ्त हो। आम आम लोगों को घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट बिजली और 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों बिजली मुफ्त मिले।
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने एक बार फिर एनडीए के साथ ही मिल कर चुनाव लड़ने की बात दोहराई। पार्टी नेता ने स्पष्ट किया है आगामी चुनाव पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। दिल्ली के कॉन्सिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में सोमवार को पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में बिहार विधानसभा और दिल्ली विधानसभा चुनाव सहित संगठन की मजबूती पर चर्चा हुई। बैठक में नौ प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में पार्टी के संस्थापक और केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पार्टी एनडीए में शामिल दलों के साथ ही मिल कर ही आगामी चुनाव मैदान में उतरेगी। हम अब बिहार ही नहीं, देश स्तर की पार्टी हो गई है। आने वाले समय में पार्टी और बड़ी होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने दावा किया 2025 में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी।
साथ ही उन्होंने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि हम पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी भाजपा के दिल्ली यूनिट से मिलेगी। उसके बाद दिल्ली चुनाव लड़ने पर निर्णय लिया जाएगा।
बिहार में लागू हो माता सबरी योजना
पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण ने बताया कि बैठक में 9 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। इसमें बाबा साहब डॉ. भीम राव आंबेडकर की दीक्षाभूमि (नागपुर) में विशाल प्रतिमा की स्थापना के लिए पार्टी प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। प्रस्ताव में कहा गया कि बिहार प्रदेश में माता सबरी सम्मान योजना लागू कर सभी वर्गों के बेटियों को लाभ मिले।
किसी भी तरह के पेंशन को कम से कम दो हजार रुपए रुपये प्रति माह हो। लड़कियों की सामान्य और व्यावसायिक शिक्षा पूरी तरह मुफ्त हो। आम आम लोगों को घरेलू उपयोग के लिए 200 यूनिट बिजली और 5 एकड़ तक जमीन वाले किसानों बिजली मुफ्त मिले।
युवाओं को 35 वर्ष तक बेरोगजारी भत्ता प्रतिमाह 2 हजार रुपए मिले। इसके लिए हम का एक प्रतिनिधिमंडल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर ज्ञापन सौंपेगा। अध्यक्षता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रजनीश कुमार ने किया। बैठक को प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार, ज्योति मांझी और प्रफुल्ल मांझी ने संबोधित किया।