लागित हो फिर तोरा ठग देलको, जीतन मांझी की विधायक बहू ने तेज प्रताप को मगही धो डाला
बुधवार को तेजप्रताप यादव ने कहा था कि उन्होंने भी पायलट की ट्रेनिंग ली है। इस जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने तंज कसा है।

पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम का बदला लेने पर पूरे देश में सेना के शौर्य की तारीफ हो रही है। ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए लालू प्रसाद के बड़े लाल और नीतीश सरकार में मंत्री रह चुके तेजप्रताव यादव ने पायलट ट्रेनिंग का दावा करते हुए कहा कि देश सेवा में जान चली जाएगी तो सौभाग्यशाली समझुंगा। तेजप्रताप के इस दावे पर राजनीति तेज हो गयी है। नरेंद्र मोदी सरकार में एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी की विधायक बहू दीपा मांझी ने राजद नेता की धुलाई कर दी है। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव का लाइसेंस शेयर करते हुए कहा है कि भैया आपको किसी ने फिर ठग दिया। यह जहाज उड़ाने का लाइसेंस नहीं है।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दीपा मांझी ने मगही में अपनी बात लिखा है। कहा है - "भैया उ सब तो ठीके हो जे हवा बनावित ह.. लेकिन जौन लाईसेन्सवा पर जहाजवा उडाने की बात कर रहे हैं आप उ तो 2021 तक वैलिड है. पहले ओकर रिन्युअलवा तो करा देते.. ओकरा बाद न देखल जइतो.. वैसे एगो बात बतइयो लागित हो फिर तोरा ठग देलको कोय." एक अन्य पोस्ट में लिखा है- “ई जहाज उड़ाव के लाइसेंस के नाम पर रेडियो लाइसेंस दे देलको ह जे केवल ग्राउंड क्लियरेंस कराव है..उड़ाव न है भैयाजी।”
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेजप्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है, वह फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (रेस्ट्रिक्टेड) है, जो रेडियो संचालन के लिए है, न कि विमान उड़ाने के लिए। वह तकनीकी रूप से ट्रेंड पायलट नहीं हैं, क्योंकि उनके पास पायलट लाइसेंस नहीं है। उसी लाइसेंस को लेकर दीपा मांझी ने सार्वजनिक करते हुए तेजप्रताप के दावे की हवा निकला दी है। उन्होंने उस लाइसेंस की वैलिडिटी पर भी सवाल उठाया है।
बुधवार को तेज प्रताव यादव ने अपना एक पुराना फोटो डालकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सैनिकों को बधाई देते हुए खुद के ट्रेंड पायलट होने का दावा कर दिया। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा कि अगर उन्हें पाकिस्तान से लड़ाई में मौके मिले और शहीद भी हो जाना पड़े तो सौभाग्य का विषय होगा।