Hindi Newsबिहार न्यूज़Jija angry after sali got a bike in marriage took horrifying step to get the motorcycle in dowry

साली की शादी में बाइक देने से नाराज हुआ जीजा, दहेज में गाड़ी के लिए कर दिया खौफनाक कांड

मृतका के पिता प्रेम दास का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण उनकी बेटी को ससुरालवाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। दूसरी बेटी की शादी में गाड़ी दी तो पहली बेटी के ससुराल वाले नाराज हो गए।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, बगहा/चौतरवा, नप्र/एसSat, 28 Dec 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

बिहार के पश्चिम चंपारण में दहेज के लिए एक महिला की गला दबाकर हत्या का कर दिये जाने का मामला सामने आया है। मामला चौतरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पतिलार गांव का है। मृत महिला की पहचान पतिलार निवासी जयलाल दास की पत्नी गोदावरी देवी (30) के रूप में की गई है। मृतक के मायके वालों ने पति समेत ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

बगहा एक के पिपरिया निवासी मृतका के पिता प्रेम दास का आरोप है कि दहेज में बाइक नहीं मिलने के कारण उनकी बेटी को ससुरालवाले लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे। मृतका की शादी 2014 में लक्ष्मीपुर निवासी जयलाल दास के साथ हुई थी। पिता का कहना है कि दूसरी बेटी की शादी में बाइक दिये जाने की बात को लेकर ससुराल वाले गोदावरी पर भी बाइक देने का दबाव बना रहे थे। बाइक के लिए पति और उसके परिवार वाले गोदावरी को प्रताड़ित कर रहे थे। इधर शुक्रवार की दोपहर सूचना मिली उसकी पुत्री गोदावरी की मौत हो गई। लेकिन शाम चार बजे मृतका के पिता को उनकी बड़ी बेटी, जो उसी गांव में ब्याही है, ने फोन कर घटना की अंदरूनी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:7 दिनों से गायब था 3 साल का बच्चा, गड्ढे में मिली लाश; परिजनों ने लगाया यह आरोप

परिवार के सदस्य जब चौतरवा थाना पुलिस के साथ गोदावरी के घर पहुंचे, तो ससुराल वाले फरार हो चुके थे। घर के अंदर जमीन पर मृतका का शव पड़ा हुआ मिला। मृतका को पांच वर्ष का बेटा और सात वर्ष की बेटी है। वह सात बहनों और दो भाइयों में चौथे स्थान पर थी। चौतरवा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा। तत्काल आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इतना अध्यक्ष बताइए कि अभी परिजनों के द्वारा कोई भी आवेदन थाने को नहीं दिया गया। आवेदन मिलने के बाद मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें