Hindi Newsबिहार न्यूज़Jeevika Didi will give tips on cyber security will also work in the field of electricity Nitish government made a plan

साइबर सुरक्षा के टिप्स देंगी जीविका दीदी, बिजली के क्षेत्र में भी करेंगी काम; नीतीश सरकार ने बनाया प्लान

ऊर्जा के क्षेत्र में उद्यमिता कौशल विकास के लिए बिहार के 11 जिलों की जीविका दीदियों को गौरीचक स्थित बिहार पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। जो अब बिजली के क्षेत्र में काम करेंगी

sandeep हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाTue, 18 Feb 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
साइबर सुरक्षा के टिप्स देंगी जीविका दीदी, बिजली के क्षेत्र में भी करेंगी काम; नीतीश सरकार ने बनाया प्लान

जीविका दीदी अब बिजली के क्षेत्र में भी काम करेंगी। लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के साथ ही कंपनी से जुड़ी सेवाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में जीविका दीदी का सहयोग लिया जाएगा। कंपनी ने जीविका दीदी को इसके लिए विशेष प्रशिक्षण दिया है। कंपनी अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, ऊर्जा के क्षेत्र में उद्यमिता कौशल विकास के लिए बिहार के 11 जिलों की जीविका दीदियों को गौरीचक स्थित बिहार पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया है। उनको प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र भी दे दिया गया है।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बिजली के क्षेत्र में हो रहे विभिन्न कार्यों में जीविका दीदियों को प्रशिक्षित कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सक्षम बनाकर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करना था। प्रशिक्षण के दौरान सभी जीविका दीदियों को विद्युत प्रणाली एवं उसके संबंधित संस्थानों के कार्य और क्षेत्राधिकार एवं आधारभूत संरचना के विषय में जानकारी प्रदान की गई। जीविका दीदियों को ऊर्जा क्षेत्र में कार्य करने के लिए इलेक्ट्रिकल लाइसेंस, लेबर लाइसेंस, जीएसटी एवं पैन आदि प्राप्त करने की प्रक्रिया के विषय में भी विस्तार से बताया गया है।

ये भी पढ़ें:जीविका दीदी अब ड्रोन उड़ाएंगी, किसानों की मदद करेंगी, सरकार दे रही ट्रेनिंग

जीविका दीदियों को ग्रिड सब-स्टेशन और पावर सब-स्टेशन में लगे उपकरणों से भी अवगत कराया गया है। उन्हें संचरण और वितरण लाइनों की मरम्मत एवं अनुरक्षण कार्य करने की प्रक्रिया और जानकारी दी गई। चूंकि आजकल साइबर सुरक्षा एक महत्वपूर्ण चुनौती बनी हुई है, इसलिए जीविका दीदियों को साइबर सुरक्षा की बारीकियों से भी अवगत कराया गया है। इसके लिए उन्हें कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी की भी जानकारी दी गई। जीविका दीदियों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से संबंधित विभिन्न पहलुओं की व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई है। साथ ही उन्हें सोलर पैनल स्थापित करने से जुड़ी प्रक्रियाओं को भी बताया गया है। प्रशिक्षित जीविका दीदियों को उनकी रुचि के अनुसार बिजली के क्षेत्र में काम दिए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें