तलवार से भाभी को काटकर थाने पहुंचा बिजली विभाग का जेई, बोला- मैंने हत्या कर दी
सहलोदा के पति आलमगीर अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी दरवाजे पर मुज का डलिया बिन रही थी। इसी दौरान मनीर घर की चहारदीवारी फांदकर कर आया और तलवार से सहलोदा पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई
गोपालगंज में बिजली विभाग में जेई पद पर कार्यरत सिरिसिया थाना के तुरहापट्टी वार्ड एक निवासी मनीर अंसारी ने अपनी चचेरी भाभी सहलोदा खातून (50) की तलवार से काटकर हत्या कर दी। घटना सोमवार सुबह 6.30 बजे की है। वारदात के बाद आरोपी मनीर अंसारी ने कुमारबाग थाने में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि सहलोदा खातून की हत्या पड़ोसी मनीर अहमद ने कर दी है। मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर लिया गया है। एफएसएल की टीम मौके पर जांच कर रही है।
जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने पहुंचे सहलोदा के पति आलमगीर अंसारी ने बताया कि उनकी पत्नी दरवाजे पर मुज का डलिया बिन रही थी। इसी दौरान मनीर घर की चहारदीवारी फांदकर कर आया और तलवार से सहलोदा पर हमला कर दिया। बच्चों के चिल्लाने पर ग्रामीण के अलावा उनके पति आलमगीर अंसारी दौड़कर आए। ग्रामीणों के आते देख आरोपी वहां से फरार हो गया।
तुरहापट्टी वार्ड एक निवासी सहलोदा खातून की हत्या के बाद जेई मनीर अंसारी कुमारबाग थाना पहुंच गया। थानाध्यक्ष के कमरे के बाहर चादर ओढ़े बैठा रहा। एक सिपाही के पूछने पर कहा कि मुझे थानाध्यक्ष से मिलना है। उन्हें बुला दीजिए, मैने एक महिला की हत्या कर दी है। सिपाही ने दौड़कर थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार को घटना की सूचना दी। थानाध्यक्ष अपने कमरे से कार्यालय के पास पहुंचे। वहां पर मनीर ने बताया कि उसने गांव की रहनेवाली चचेरी भाभी सहलोदा खातून की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष ने मनीर अंसारी को हिरासत में ले लिया।