Hindi Newsबिहार न्यूज़father burnt alive his son for property in bihar muzaffarpur district

दौलत के लिए बेटे को जिंदा जला डाला, पिता पर मां को धक्का देकर मार डालने का भी है आरोप

यहां आरोप है कि एक पिता ने संपत्ति के लिए अपने बेटे को मार डाला। यह भी आरोप है कि मृतक के भाई और उसकी पत्नी ने इस हत्याकांड में पिता की मदद की थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, मुजप्फरपुरMon, 28 Oct 2024 03:15 PM
share Share

बिहार में दौलत के लिए अपने ही कलेजे के टुकड़े को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। हैरान कर देने वाली यह वारदात मुजफ्फरपुर जिले की है। यहां आरोप है कि एक पिता ने संपत्ति के लिए अपने बेटे को जिंदा जला डाला। यह भी आरोप है कि मृतक के भाई और उसकी पत्नी ने इस हत्याकांड में पिता की मदद की थी। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के दीवान रोड लोहिया कॉलेज के पास की है। मृतक का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है। आरोपी पिता का नाम जगदीश चौधरी बताया जा रहा है। आरोप है कि जगदीश ने अपने दूसरे बेटे रत्नेश कुमार के साथ मिलकर संपत्ति की लालच में मुकेश कुमार की हत्या कर दी। इस हत्याकांड में रत्नेश की पत्नी के भी शामिल होने की आशंका हैै।

पिता पर आरोप है कि उसने अपने बेटे मुकेश कुमार को जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर बाप-बेटे के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद इतना बड़ गया कि पिता ने नाराज होकर अपने बेटे को जिंदा जला दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।

कहा जा रहा है कि केरोसिन तेल डालकर मुकेश दी डेड बॉडी को जलाया गया था। कहा जा रहा है कि मुकेश जब अपने बिस्तर पर सो रहा था तब ही उसे आग के हवाले कर दिया गया था। पुलिस को केरोसिन का डिब्बा मिला है। इस मामले में फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी जांच की है। जगदीश चौधरी पर आरोप है कि अवैध संबंध का विरोध करने पर उसने कुछ समय पहले अपनी पत्नी को भी मार डाला था। बहरहाल अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें