Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU tussle over Waqf Bill Ghulam Rasool Balyawi angry says all naked in Parliament yesterday

कल संसद में सब नंगे हो गए... वक्फ बिल पर जेडीयू में रार, गुलाम रसूल बलियावी उखड़े

वक्फ बिल का विरोध करते हुए नीतीश की पार्टी जेडीयू के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सेक्युलर और कम्युनल में अब कोई फर्क नहीं रह गया है, कल संसद में सब नंगे हो गए।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 3 April 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
कल संसद में सब नंगे हो गए... वक्फ बिल पर जेडीयू में रार, गुलाम रसूल बलियावी उखड़े

वक्फ संशोधन बिल लोकसभा से पारित होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) में घमासान तेज हो गया है। पार्टी के मुस्लिम नेताओं का विरोध अब खुलकर सामने आ रहा है। जेडीयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने इस बिल के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का ऐलान कर दिया। उन्होंने अपनी ही पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कल संसद में सब नंगे हो गए।

जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने गुरुवार को कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई अंतर नहीं रह गया है। उन्होंने इस बिल को रोकने की पुरजोर कोशिश की। बलियावी ने कहा कि इस संबंध में वक्फ बिल को लेकर गठित जेपीसी से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक को अपील की गई थी। मगर उनपर कोई विचार नहीं किया गया।

ये भी पढ़ें:शाह ने नीतीश और चिराग को कैसे भरोसे में लिया, वक्फ बिल पर NDA की इनसाइड स्टोरी

गुलाम रसूल बलियावी ने वक्फ बिल के विरोध में खड़े लोगों से अपील की है कि वे दिमाग से काम लें और अदालत से गुहार लगाए। उन्होंने आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर एक बैठक बुलाकर सुप्रीम कोर्ट में इस बिल के खिलाफ अर्जी दायर करने का भी संकेत दिया।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल पर जेडीयू में विरोध तेज, अशफाक करीम बोले- नीतीश रात में फैसला लेंगे

बलियावी के अलावा जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम और एमएलसी गुलाम गौस ने भी वक्फ बिल का खुलकर विरोध किया। मुस्लिम नेताओं की असहमति के बावजूद जेडीयू ने बुधवार को लोकसभा में इस बिल के पक्ष में वोटिंग की। इससे पार्टी के अंदर बगावत का दौर शुरू हो सकता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें