Hindi Newsबिहार न्यूज़jdu share new poster with cm nitish kumar and pm narendra modi

नीतीश के बाद अब JDU ने बताया एनडीए का मतलब, सीएम और मोदी वाली तस्वीर शेयर कर क्या लिखा

इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, 'एनडीए मतलब सशक्त भारत..विकसित बिहार। एनडीए मतलब विकास की गारंटी। एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी। एनडीए मतलब मजबूत इरादे। एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 25 Dec 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

अभी कुछ ही दिनों पहले जनता दल यूनाइटेड ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया था और नीतीश का मतलब समझाया था। इस पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर भी शेयर की गई है। अब जदयू की तरफ से एक और पोस्ट एक्स पर शेयर किया गया है और इस बार एनडीए का मतलब समझाया गया है। इसके साथ ही एक पोस्टर शेयर किया गया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर पर लिखा गया है,'एकजुट NDA बिहार। 2025 में फिर से नीतीश कुमार।' इस पोस्टर को पोस्ट करते हुए लिखा गया है, 'एनडीए मतलब सशक्त भारत..विकसित बिहार। एनडीए मतलब विकास की गारंटी। एनडीए मतलब सुरक्षा की गारंटी। एनडीए मतलब मजबूत इरादे। एनडीए मतलब हर व्यक्ति का सम्मान।' 

इस पोस्ट से कुछ वक्त पहले भी एक पोस्ट जदयू की तरफ से किया गया था। इस पोस्ट में भी सीएम नीतीश और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नजर आए थे। इस तस्वीर को शेयर कर लिखा गया था,' एकजुट NDA..एकजुट बिहार..2025 में फिर से नीतीश कुमार।' जाहिर है इन पोस्टरों के जरिए जदयू यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि बिहार में एनडीए एकजुट है। 

दरअसल पिछले कुछ दिनों से बिहार में जनता दल यूनाइटेड के एक्स हैंडल से अलग-अलग तरह के पोस्टर शेयर किए जा रहे हैं। बिहार के राजनीतिक गलियारे में इन पोस्टरों की काफी चर्चा हो रही है। इससे पहले यह सवाल उठाए जा रहे थे कि बिहार में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ही नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा? लेकिन जल्द ही बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने यह साफ किया कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है और अगल बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसके बाद शुरू हुआ जदयू के एक्स हैंडल पर ऐसी अलग-अलग पोस्टरों को शेयर करने का सिलसिला।

पहले शेयर किए गए एक अन्य पोस्टर में जेडीयू की तरफ से नीतीश का मतलब भी समझाया गया था। इस पोस्ट में सीएम नीतीश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया था, 'नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता। नीतीश मतलब बिहार का विकास। नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार। नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी।नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प..इसीलिए तो '2025 फिर से नीतीश।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें