Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU restlessness put BJP under pressure party called Giriraj Singh Yatra personal

जेडीयू की बेचैनी से दबाव में आ गई बीजेपी? गिरिराज सिंह की यात्रा को पार्टी ने निजी बता दिया

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा का नीतीश कुमार की जेडीयू ने खुलकर विरोध किया है। इसके बाद बिहार के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इसे गिरिराज की निजी यात्रा बता दिया।

Jayesh Jetawat पटना, हिन्दुस्तान टाइम्सThu, 17 Oct 2024 10:15 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की बिहार के सीमांचल में शुक्रवार से प्रस्तावित हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर एनडीए में हलचल तेज है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेडट (जेडीयू) ने इस यात्रा का विरोध कर दिया है। जेडीयू की बेचैनी बढ़ने के बाद सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने नेता की यात्रा से किनारा कर दिया है। बीजेपी ने गिरिराज की यात्रा को निजी बताया है। खुद गिरिराज सिंह ने भी गुरुवार को यह कह दिया कि इस यात्रा से बीजेपी और जेडीयू का कोई लेना-देना नहीं है। वे हिंदू बनकर इस यात्रा पर निकल रहे हैं।

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बिहार में सभी लोग सुरक्षित हैं और सांप्रदायिक सौहार्द बना हुआ है, तो फिर इस तरह की यात्रा की क्या जरूरत है। जेडीयू के एक और नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सिर्फ कायर नेता ही धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम करते हैं। नीतीश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने भी कहा कि इस यात्रा से बिहार के सांप्रदायिक सौहार्द को खराब करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें:बीजेपी-जेडीयू से लेना-देना नहीं, मैं हिंदू बनकर यात्रा पर जा रहा हूं : गिरिराज

दूसरी ओर, गिरिराज सिंह का दावा है कि वह हिंदुओं को जगाने के लिए यह यात्रा निकालने जा रहे हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार को भागलपुर से होगी, फिर वे कटिहार, अररिया, पूर्णिया का दौरा करते हुए किशनगंज में 22 अक्टूबर को अपनी यात्रा का समापन करेंगे। वे सीमांचल क्षेत्र के उन हिस्सों में यह यात्रा निकाल रहे हैं, जहां मुस्लिम आबादी अधिक है। सीमांचल में जेडीयू का अच्छा खासा जनाधार है और वह बिहार में एनडीए की ऐसी पार्टी है जो मुसलमानों को अपने वोटबैंक का हिस्सा मानती है।

ये भी पढ़ें:गिरिराज की यात्रा से भाजपा ने पल्ला झाड़ा, जायसवाल बोले- सबका साथ, सबका विकास है

बीजेपी के हिंदूवादी नेता गिरिराज सिंह की यात्रा से पार्टी को जेडीयू जैसे सहयोगी दलों से टकराव की स्थिति पैदा होने का खतरा है। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने इस स्थिति को भांप लिया है। इसी के चलते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को यह कह दिया कि इस यात्रा से पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यह गिरिराज सिंह की निजी यात्रा है। बीजेपी की यात्रा नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर बीजेपी का कोई सदस्य व्यक्तिगत रूप से इस यात्रा में शामिल होता है, तो इससे कोई गुरैज नहीं है। बता दें कि बीजेपी के कई विधायकों ने इस यात्रा का खुलकर समर्थन किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें