बीजेपी और जेडीयू से लेना-देना नहीं, मैं हिंदू बनकर जा रहा हूं; गिरिराज सिंह ने अपनी यात्रा को बताया गैर राजनीतिक
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सीमांचल में प्रस्तावित अपनी यात्रा को गैर-राजनीतिक बताते हुए कहा कि इससे बीजेपी और जेडीयू का कोई लेना-देना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की शुक्रवार से शुरू होने वाली हिंदू स्वाभिमान यात्रा को लेकर बिहार और खासकर सीमांचल क्षेत्र का सियासी पारा गर्माया हुआ है। अब गिरिराज ने अपनी यात्रा को गैर राजनीतिक करार दिया है। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस यात्रा से बीजेपी और जेडीयू या फिर एनडीए का कोई लेना-देना नहीं है। वह हिंदू बनकर जा रहे हैं और स्वामी दीपांकर के नेतृत्व में यात्रा निकाल रहे हैं। बता दें कि बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। माना जा रहा है कि गिरिराज इस यात्रा के जरिए मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
बेगूसराय से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह की छवि हिंदूवादी लीडर के रूप में है। उनकी हिंदू स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत शुक्रवार को भागलपुर से होगी। यहां से वे 22 अक्टूबर तक कटिहार, पूर्णिया और अररिया समेत पूरे सीमांचल क्षेत्र का दौरा करेंगे। उनकी यात्रा किशनगंज में समाप्त होगी। बताया जा रहा है कि अगर यह यात्रा सफल रही तो इसका अगला चरण भी बाद में घोषित किया जाएगा।
गिरिराज सिंह की यात्रा को लेकर सीमाचंल में सियासी गर्माहट देखने को मिल रही है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जनाधार रखने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इसे हिंदू और मुस्लिमों के बीच खाई पैदा करने वाली यात्रा करार दिया। AIMIM के बिहार अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मंगलवार को कहा था कि गिरिराज सिंह किशनगंज आते हैं तो उन्हें यहां की गरीबी और गंगा-जमुनी तहजीब नहीं दिखती है। उन्हें सिर्फ यहां के लोगों की दाढ़ी और टोपी देखकर पाकिस्तान नजर आता है। गिरिराज फिर आएंगे तो टीका और टोपी को टकराने वाली बातें ही करेंगे।
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने भी इस यात्रा को सीमांचल के सौहार्द को खराब करने की कोशिश करार दिया। आरजेडी के प्रवक्ता आलोक राज ने कहा कि सीमांचल पूरे हिंदुस्तान में गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां के लोग गिरिराज सिंह की मंशा को यहां सफल नहीं होने देंगे।
दूसरी ओर, बीजेपी ने गिरिराज सिंह की यात्रा से पल्ला झाड़ लिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से गिरिराज की यात्रा पर विपक्ष के आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह इस पर कुछ नहीं बता सकते हैं। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि बीजेपी सबका साथ और सबका विकास करके देश को आगे बढ़ाने का काम करती है।