Hindi Newsबिहार न्यूज़jdu means jaha daaru unlimited said rjd leaders react on it

J- जहां D- दारू U- अनलिमिटेड, राजद ने कसा तंज तो जदयू ने RJD का समझाया मतलब समझा दिया करारा जवाब

इस मुद्दे को लेकर अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जदयू का मतलब समझाते हुए शराब को लेकर तंज कसा है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 24 Oct 2024 12:18 PM
share Share

बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण शराबबंदी कई साल पहले ही लागू कर दी। लेकिन शराबबंदी लागू होने के बाद राज्य के कई जिलों में जहरीली शराब के कहर से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। हाल ही में छपरा और सीवान में जहरीली शराब की वजह से 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और कुछ लोगों की आंख की रोशनी चली गई। इस मुद्दे को लेकर अब बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने जदयू पर निशाना साधा है। राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से जदयू का मतलब समझाते हुए शराब को लेकर तंज कसा है।

राजद ने एक्स पर लिखा, '𝐉- जहां 𝐃- दारू 𝐔- अनलिमिटेड...Q- बिहार में शराबबंदी के बावजूद हर घर उपलब्ध शराब तथा जहरीली शराब से हो रही मौतों का ज़िम्मेवार कौन? A- नीतीश कुमार और JDU'

हालांकि राजद द्वारा इस तरह से तंज कसे जाने के बाद जदयू ने इसपर जवाब भी दिया है। जदयू ने अपनी तरफ से RJD का मतलब समझाया है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद पर पलटवार करते हुए कहा है कि इतिहास गवाह है कि राजनीति में नामकरण करने से फजीहत हुई है। नाम अगर सुनना पसंद करते हैं तो RJD का मतलब हुआ राष्ट्रीय जहरीला दल। इसने समाज में जाति, धर्म, हत्या, भ्रष्टाचार और अपराध का जहर डाला।

आपको बता दें कि सारण और सीवान के अलावा गोपालगंज में भी शराब से मौत हुई है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी दो संदिग्ध मौतों से हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों मौतें भी जहरीली शराब से ही हुई हैं लेकिन परिजनो ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही इनका अंतिम संस्कार कर दिया था। यहां दो अन्य लोग बीमार भी बताए जा रहे हैं जिनका इलाज किसी अस्पताल में चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें