Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU Executive President Sanjay Jha meets with union Rail Minister Ashwini Vaishnav with 19 point demand for Bihar

दरभंगा-जयनगर डबल लाइन समेत बिहार में रेल की19 मांगों के साथ अश्विनी वैष्णव से मिले संजय झा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजय झा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में कल माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगाFri, 13 Sep 2024 11:25 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में निकट भविष्य में रेल नेटवर्क का विस्तार होगा और ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी। इसके साथ-साथ ट्रेनों के अंदर और रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को 19 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा है। संजय झा ने बताया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी मांगों पर गंभीरता के साथ विचार करने का आश्वासन दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संजय झा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मुलाकात कर उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क और ट्रेनों की संख्या बढ़ाने तथा यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए एक ज्ञापन सौंपा। इसमें जयनगर-दरभंगा रेलखंड के दोहरीकरण, ट्रेन संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक टर्मिनल से पाटलिपुत्र) के दरभंगा होते हुए जयनगर तक विस्तार और सकरी जंक्शन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम के अग्रिम समापन सहित 19 मांगें शामिल हैं। माननीय रेल मंत्री ने इन मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें:लालू को छोड़ फिर नीतीश के हुए श्याम रजक, बोले- घुटन में जी रहा था

संजय झा ने इस मुलाकात के बाद कहा है कि उत्तर बिहार में रेल नेटवर्क एवं सुविधाओं का विस्तार होने पर न केवल करोड़ों लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा, बल्कि पिछड़े जिलों में विकास की रफ्तार और तेज होगी। इससे गरीब जनता के प्रति केंद्र और बिहार सरकार की प्रतिबद्धता सिद्ध होगी।

संजय झा की ओर से जो 19 मांगे रेल मंत्री से की गई है उनमें जयनगर दरभंगा रेल खंड का दोहरीकरण, लोकमान्य तिलक टर्मिनस पाटलिपुत्र ट्रेन का जयनगर तक विस्तारीकरण, सकरी जंक्शन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम का अग्रिम समापन, सहरसा कटरा के बीच बंदे भारत ट्रेन, सहरसा अमृतसर भाया झंझारपुर के बीच नई जनसेवा एक्सप्रेस, हाटे बाजारे एक्सप्रेस का झंझारपुर तक विस्तारीकरण मुख्य रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा जानकी एक्सप्रेस का झंझारपुर से परिचालन, मधुबनी रेलवे स्टेशन के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत राशि का आवंटन, मनिगाछी लोहना रोड स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण, दानापुर जोगबनी इंटरसिटी का तिमुरिया में ठहराव, सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस का तिमुरिया और घोरडीहा में ठहराव, रक्सौल जोगबनी ट्रेन का तिमुरिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव, लौकहा बाजार रेलवे स्टेशन पर वॉशिंग पिट का निर्माण, राजनगर, बिरौल और आसनपुर कुपहा स्टेशनों पर गुड्स व्हार्फ की सुविधा समेत का स्टेशनों पर रेल सड़क का चोरीकरण और रेलवे अप्रोच सड़क के निर्माण की मांग की गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें