Hindi Newsबिहार न्यूज़JDU Ex MP Santosh Kushwaha meets says Flight service from Purnia from 2025

पूर्णिया से हवाई सेवा कब से? जदयू पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया

पूर्व सांसद ने मुख्य सचिव से कहा कि विकल्प के तौर पर पोर्टा केबिन कांसेप्ट के तहत तत्काल नागरिक विमान सेवा आरम्भ किया जाना चाहिए।दावा किया कि सभी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया गया है और उम्मीद है कि अगले वर्ष के उत्तरार्द्ध में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पूर्णियाThu, 26 Sep 2024 11:31 AM
share Share
Follow Us on

पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत का पूरे बिहार को इंतजार है। इसके लिए कई स्तर पर प्रयास चल रहे हैं। पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा से मिलकर पूर्णिया से जुड़े विभिन्न विकासपरक योजनाओं की अद्यतन स्थिति और प्रगति के बाबत विस्तारपूर्वक चर्चा की। मुलाकात का केंद्र-बिंदु चूनापुर एयरपोर्ट से हवाई सेवा की शुरुआत थी। उन्होंने उम्मीद जताया कि अगले साल 2025 में इसकी शुरूआत हो जाएगी।

पूर्व सांसद ने मुख्य सचिव से कहा कि विकल्प के तौर पर पोर्टा केबिन कांसेप्ट के तहत तत्काल नागरिक विमान सेवा आरम्भ किया जाना चाहिए। यह मांग वे पूर्व में सदन के पटल पर और नागरिक उड्डयन मंत्री से भी मिलकर कर चुके हैं। कुशवाहा ने बताया कि मुख्य सचिव ने उनकी मांगों के प्रति सहमति जताते हुए कहा कि इस विकल्प पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा। कुशवाहा ने दावा किया कि सभी तकनीकी अड़चन को दूर कर लिया गया है और उम्मीद है कि अगले वर्ष के उत्तरार्द्ध में पूर्णिया से उड़ान सेवा आरम्भ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:भागलपुर में विमान सेवा कब से, रनवे का निर्माण जल्द, ACS से मिली यह मंजूरी

संतोष कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के समय भी हमने पूर्णियावासियों से वादा किया था कि वर्ष 2025 में हवाई-उड़ान के सपने पूरे होंगे और अब हम सपने पूरे होने के करीब हैं। बिदुपुर-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। कुशवाहा ने कहा कि इस एक्सप्रेस वे के लिए वे मधेपुरा और सुपौल सांसद के साथ लंबे समय से प्रयासरत थे , जिसका परिणाम अब सामने है। कुशवाहा ने बताया कि मुख्य सचिव के अनुसार, एक वर्ष के अंदर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर आगे निर्माण की दिशा में प्रक्रिया आरम्भ कर दी जाएगी।

पूर्व सांसद ने कुशवाहा ने पूर्णियावासियों की ओर से राज्य सरकार के प्रति आभार जताया। कहा कि हमारा अंतिम लक्ष्य पूर्णिया का विकास रहा है। बीते दस वर्षों में पूर्णिया में जितने विकास कार्य हुए वे आजादी के बाद नहीं हुए थे। कहा कि, भविष्य में भी वे पूर्णिया से जुड़े विकास कार्यों की नींव मजबूत करते रहेंगे और यह सिलसिला जारी रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें