Traffic Chaos in Jamui Major Jams at Mahisouri Chowk and Other Areas शहर में रूक-रूक कर लगता रहा जाम, परेशानी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsTraffic Chaos in Jamui Major Jams at Mahisouri Chowk and Other Areas

शहर में रूक-रूक कर लगता रहा जाम, परेशानी

महिसौरी चौक में लोग जाम से हो रही परेशानी महिसौरी चौक में लोग जाम से हो रही परेशानीमहिसौरी चौक में लोग जाम से हो रही परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईMon, 12 May 2025 03:50 AM
share Share
Follow Us on
शहर में रूक-रूक कर लगता रहा जाम, परेशानी

जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता रविवार को महिसौड़ी चौक पर रूक-रूक जाम लगता रहा । जाम इतना था कि चारों साइड जाम ही जाम नजर आ रही थी। जाम अतिथि पैलेस, सुधा दुध, महाराजगंज, लवकुश गैस एजेंसी तक जाम लगा था। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। इसके अलावा खैरा चौक पर भी जाम लगता रहा। जाम से निजात के लिए सरकार द्वारा जमुई में ट्रैफिक व्यवस्था किया गया है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था चाक के तीन पात साबित हो रहा है। पहले जैसा ही सारी व्यवस्था चल रही है। ट्रैफिक नियमों का सरेआम उल्लंघन हो रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा पहले लाइट की व्यवस्था की गई।

हर चौक चौराहा पर पुलिस की तैनात किया गया लेकिन महिसोरी चौक हो या बोधवन तालाब चौक या कचहरी चौक ही क्यों न हो। सभी जगह व्यवस्था जैसी की तैसी बनी हुई है। अगर हम बोधवन तालाब की बात करें तो पहले जैसे कि वहां भी रुक-रुक कर जाम दिन भर लगती रहती है। कचहरी चौक की बात कर तो रोड पर है ट्रैफिक पुलिस के सामने टोटो रिक्शा स्टैंड बनाए हुए हैं और महिसोरी चौक की बात करें तो पुलिस के सामने टोटो चालक पर पैसेंजर बैठाते हैं। इस जाम में आम लोग से खास लोग महिसॉरी चौक और बोधवन तालाब पर काफी परेशानी होती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।