समारोह आयोजित कर सोनो के निखरते प्रतिभाओं को दिया गया सम्मान
सोनो में विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन द्वारा रविवार को छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को...

सोनो। निज संवाददाता सोनो के छात्र-छात्रा जो अपने प्रतिभा के परचम लहराते हुए विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है वैसे प्रतिभाओं को विजन लाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन द्वारा रविवार को एक समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित होने बाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं में इंटरमीडिएट साइंस वर्ग में अमन कुमार, राहुल कुमार, गौरव कुमार और छात्राओं में करीना कुमारी, रिया कुमारी, रजनी कुमारी। इंटर आट्र्स वर्ग में मुन्ना मंसूरी, बलराम ठाकुर और छात्राओं में आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, रुक्मणी कुमारी के साथ-साथ मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड स्तर पर शीर्ष स्थान पाने वाली छात्राओं पिंकी कुमारी, साक्षी कुमारी, सौम्या कुमारी और छात्रों में अंकित राज, अंकुश कुमार, गुड्डू कुमार, लकी राज शामिल हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, एनएचआरसी एंथम और स्वागत गान से हुई। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय ने की। मंच पर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आरपी वर्णवाल, राष्ट्रीय महासचिव विनय भूषण पोद्दार और राष्ट्रीय संगठन सचिव राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे। संचालन कामदेव सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। मौके पर कपिलदेव सिंह, भाजपा नेता रंजीत सिंह, काजल सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, बिपिन कुमार सिंह, सुनीता कुमारी वर्णवाल, विनीता कुमारी, दिलीप वर्णवाल, मनकेश्वर शर्मा, मुरली कुमार वर्णवाल, विवेक कुमार वर्णवाल, संतोष भगत, अमर कुमार, विजय वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।