दावा: कहा,सिर्फ ईसीआरएमएस ही दिलवा सकती है कर्मियों को ओपीएस
दावा: कहा,सिर्फ ईसीआरएमएस ही दिलवा सकती है कर्मियों को ओपीएस दावा: कहा,सिर्फ ईसीआरएमएस ही दिलवा सकती है कर्मियों को ओपीएस
झाझा,निज संवाददाता जोनल रेलवे में मान्यता प्राप्त यूनियन के दर्जे हेतु होने वाले चुनाव को ले रेल कर्मचारियों से जुड़े संगठन जोर आजमाइश में जुट गए हैं। संगठन कर्मचारी हित के विभिन्न वादों से ले मौजूदा यूनियन की कथित कमियों,खामियों तक का बखान कर कर्मियों का समर्थन हासिल करने को ले जद्दोजहद करते दिख रहे हैं। जबकि मौजूदा मान्यता प्राप्त यूनियन के पहरुए अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान कर्मचारी हित में कई काम करवाए होने का दंभ,दावा करते मिल रहे हैं। जानकारीनुसार रेलकर्मी संगठनों के लिए होने वाले नए चुनाव आगामी दिसंबर माह के पहले हफ्ते में प्रस्तावित हैं। इसी कड़ी में भारतीय रेलवे मजदूर संघ/भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ (ईसीआरएमएस) द्वारा पूर्व मध्य रेलवे में मान्यता के लिए आगामी 4,5 एवं 6 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए शनिवार को झाझा में अपने प्रचार-प्रसार का बिगुल फूंक दिया। इस कड़ी नें ईएसीआरएमएस के लोग झाझा स्थित रेलवे मेमू शेड,क्त्रू लॉबी,टीआरडी,रेलवे अस्पताल एवं विद्युत विभाग में में धमक कर वहां के रेलकर्मियों से आसन्न चुनाव में अपने संगठन हेतु समर्थन की अपील की। ईएसीआरएमएस के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष सह मंडल मंत्री समस्तीपुर संतोष कुमार झा के नेतृत्व में झाझा शाखा मंत्री अश्विनी कुमार पाठक, लक्ष्मण जी ठाकुर, निशांत कुमार,योगेन्द्र सिंह,अजय सिंह, एससी/एसटी एसोसिएशन के शाखा मंत्री मनोज पासवान एवं बीएमएस के परमेश्वर यादव ने उक्त रेल प्रतिष्ठानों के उपस्थित कर्मचारियों से पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रचार की कवायद के दौरान श्री झा के उदबोधन मुख्यत: पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) पर रहा। उन्होंने कर्मियों से दावा करते हुए कहा कि ओपीएस सिर्फ और सिर्फ पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ ही दिलवा सकता हैं। श्री झा के आरोपानुसार अन्य मान्यता प्राप्त कई फेडरेशन ओपीएस पर अपनी पूर्ण सहमति देकर कर्मचारियों के विश्वास को पहले ही काफी चोट पहुंचा चूके हैं। बता दें कि उक्त चुनावों में रेलकर्मियों का बहुमत से समर्थन हासिल करने वाले रेलकर्मी संगठन को ही रेल मंत्रालय से जोन व राष्ट्रीय स्तर की अधिकृत या कहें कि मान्यता यूनियन होने का दर्जा हासिल होता है। ऐसे में उक्त दर्जे के लिए होने वाले चुनाव को ले रेलकर्मियों से जुड़े विभिन्न संगठन कर्मियों का बहुमत पाने को ले ऐड़ी चोटी एक कर देते दिखे हैं। आने वाले दिनों में अन्य संगठन भी अपनी नीतियों तथा दावों-वादों की पोटली लिए रेलकर्मियों के बीच जाकर उन्हें रिझाने-मनाने व चुनाव में उनका समर्थन हासिल करने की जद्दोजहद में लगे नजर आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।