Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईJamui Resident Kumar Saurabh Chosen to Represent India in Japan for Global Study on Public Health Policy

जमुई के सौरभ को ग्लोबल स्टडी के लिए भारत की ओर से किया गया नामित

नगर प्रतिनिधि जमुई शहर के नया टोला स्टेशन रोड के निवासी कुमार सौरभ को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जापान में 15 देशों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ पब्लिक हेल्थ पॉलिसी पर एक ग्लोबल स्टडी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 8 Aug 2024 08:09 PM
share Share

जमुई । नगर प्रतिनिधि जमुई शहर के नया टोला स्टेशन रोड के निवासी कुमार सौरभ को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जापान में 15 देशों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ पब्लिक हेल्थ पॉलिसी पर एक ग्लोबल स्टडी के लिए भारत की ओर से नामित किया गया है। यह मौका उन्हें उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर मिला है, और यह जमुई जिले के लिए गर्व की बात है। कुमार सौरभ स्वर्गीय नरेश कुमार सिन्हा उर्फ ललन जी के पुत्र हैं, जो एक प्रमुख वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी थे। श्री कुमार सौरभ की शिक्षा यात्रा बहुत प्रेरणादायक रही है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमुई के संत माइकल स्कूल से प्राप्त की और हाई स्कूल की पढ़ाई भी जमुई में ही पूरी की। इसके बाद, उन्होंने अपने स्नातक की शिक्षा केकेएम कॉलेज जमुई से की। वर्ष 2004 में श्री सौरभ ने कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद, उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा में 39वीं रैंक हासिल की और विभिन्न मंत्रालयों में अपने करियर की शुरुआत की। उनके कार्यकाल में, उन्होंने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है। उनकी इस विविध अनुभव की सूची ने उन्हें भारत के विभिन्न मंत्रालयों में एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाया है । कुमार सौरभ जिले में दस्तक आदि जैसे संस्थाओं द्वारा आयोजित सांस्कृतिक और शैक्षिक मंचों पर काफी स्त्रिरय भी रहे हैं और जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिताओं में कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। कुमार सौरभ की कहानी नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत है और उन्होंने जमुई जिले को गर्वित किया है। जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना एक बड़ी उपलब्धि है और यह उनकी लगन, समर्पण और पेशेवर क्षमताओं का प्रमाण है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें