Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईHeart Attack Claims Life of Esteemed Teacher Ramesh Kumar Singh in Bihar

शिक्षक के निधन पर शोक सभा का आयोजन

शिक्षक के निधन पर शोक सभा का आयोजन शिक्षक के निधन पर शोक सभा का आयोजनशिक्षक के निधन पर शोक सभा का आयोजन

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 18 Sep 2024 08:27 PM
share Share

बरहट, निज संवाददाता प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह के सहायक शिक्षक रमेश कुमार सिंह (52 वर्ष) का आकस्मिक निधन हार्ट अटैक से मंगलवार को उनके पैतृक गांव डुमरिया में हो गया। वे बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के निवासी थे। उनके असामयिक मृत्यु की खबर सुनते ही शिक्षकों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी सत्यनारायण कुर्म ने बताया कि दिवंगत शिक्षक विज्ञान के बहुत ही जानकार शिक्षक थे। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे तथा उनका इलाज चल रहा था। वे एक मिलनसार, मृदुभाषी और कुशल शिक्षक थे। वे स्कूल में जॉइनिंग के बाद 9 वर्षों तक इस विद्यालय में सेवा प्रदान किया। बच्चों से उनका गहरा लगाव था। वे शिक्षा के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उनके निधन पर विद्यार्थी एवं शिक्षक परिवार के लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मौके पर सहित प ज्योति, विनय कुमार सिंह, बसंत सिंह, अनिल कुमार, सुजाता सुमन, राकेश कुमार, अंशुमान पटेल, अर्चना कुमारी, प्रीती, आकृति कुमारी सहित सभी शिक्षक और विद्यार्थियों ने नमन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें