Divyang Examination Camp to be Held on April 25 in Jamui दिव्यांग जांच शिविर 25 अप्रैल को, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsDivyang Examination Camp to be Held on April 25 in Jamui

दिव्यांग जांच शिविर 25 अप्रैल को

जमुई में 25 अप्रैल को एक दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जांच की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईWed, 16 April 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
  दिव्यांग जांच शिविर 25 अप्रैल को

जमुई, निज संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में आगामी 25 अप्रैल को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि जांच शिविर में दिव्यांगजन की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में ईएनटी स्पेशलिस्ट नहीं होने के कारण ईएनटी से संबंधित दिव्यांगजनों की जांच नहीं होगी। उन्होंने लोगो से अपील किया कि 25 अप्रैल को सभी लोग ससमय आकर दिव्यांग शिविर में भाग ले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।