दिव्यांग जांच शिविर 25 अप्रैल को
जमुई में 25 अप्रैल को एक दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि शिविर में दिव्यांगजन की जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा जांच की...

जमुई, निज संवाददाता सदर अस्पताल परिसर में आगामी 25 अप्रैल को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि जांच शिविर में दिव्यांगजन की जांच कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीश कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ साजिद हुसैन द्वारा दिव्यांगजनों की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में ईएनटी स्पेशलिस्ट नहीं होने के कारण ईएनटी से संबंधित दिव्यांगजनों की जांच नहीं होगी। उन्होंने लोगो से अपील किया कि 25 अप्रैल को सभी लोग ससमय आकर दिव्यांग शिविर में भाग ले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।