Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जमुईBihar Teachers Union Meeting Advocates for Old Pension Scheme Restoration

गोप गुट की हुई जिला स्तरीय बैठक

जमुई में गोप गुट के शिक्षकों की बैठक हुई, जिसमें पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने की मांग की गई। जिला अध्यक्ष धर्म चंदन रजक और अन्य सदस्यों ने सभी विभागों के कर्मचारियों की स्थायी बहाली और प्रोन्नति...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईSun, 15 Sep 2024 06:06 PM
share Share

जमुई। जमुई-बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला अध्यक्ष-धर्म चंदन रजक व बिहार राज्य कर्मचारी यूनियन गोप गुट के महासंघ जिला संयोजक निरंजन कुमार, सचिव और एएनओपीएस कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने भाग लिया। बैठक में शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग, समाहरणालय, बिजली विभाग, न्यायालय, अनुमंडलीय, प्रखंड स्तरीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी के उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौरी, जुमई के प्रांगण में एएनओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिजय बंधु के आवाह्न पर पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने हेतु आंदोलन पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। सभी विभागों के स्थायी और नियमित कर्मचारी की बहाली, विभिन्न विभागों में प्रोन्नति/स्थान्तरण सम्बधी समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।अवधेश किशोर तुरी, उदय प्रसाद एवं अन्य कर्मी के द्वारा अपने हक अधिकार के लिए विस्तृत रूप से चर्चा किया। संघ के जिला अध्यक्ष धर्म चदन रजक ने कहा कि हम सब मिलकर इस मुद्दे को उठाएं और सरकार से यह अपील करें कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए। मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि पेशन, बुढ़ापे की लाठी है, अधिकार, का हनन नहीं करना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें