आधार कार्ड से फोटो मिलान करने के बाद कमरा दें
अरवल, निज संवाददाता।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी।

अरवल, निज संवाददाता। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा शहर के विभिन्न होटलों की जांच की गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि भारत पाकिस्तान की सीमा पर चल रहे तनाव को देखते हुए होटलों की जांच की जा रही है। जांच के दौरान सभी होटल संचालक को निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति रहने के लिए होटल में आता है तो उसकी पूरी जांच करेंगे एवं रहने वाले लोगों को सूची संबंधित पुलिस पदाधिकारी को जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि होटल में रहने वाले व्यक्ति के पूरा डिटेल रखने का निर्देश दिया।
कमरा देने से पहले उस व्यक्ति का आधार कार्ड से फोटो का मिलन करेंगे। अगर आधार कार्ड से फोटो का मिलान नहीं होने पर शीघ्र थाने को सूचना दें। होटल में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति आता है तो उसके बारे में थाने को जानकारी दें। इस मौके पर सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी एवं कई पुलिस पदाधिकारी के अलावा पुलिस जवान उपस्थित थे। फोटो- 10 मई अरवल- 27 कैप्शन- अरवल शहर में होटल की जांच करते एसडीपीओ कीर्ति कमल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।