Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादJuvenile Justice Board Issues Show Cause Notice to SP Arvind Pratap Singh for Contempt of Court

किशोर न्याय परिषद ने पुलिस अधीक्षक को भेजा नोटिस

जहानाबाद।वहीं एसपी को निर्देश दिया गया था कि वे इसकी जांच कराएं। यदि उन्हें पता चले कि उक्त अधिकारी दोषी हैं, तो उनके विरुद्ध जांच कर एफआईआर दर्ज करें।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 27 Aug 2024 05:18 PM
share Share

जहानाबाद। किशोर न्याय परिषद् ने एसपी अरविन्द प्रताप सिंह को कारण बताओं नोटिस जारी करते कहा कि बोर्ड के आदेश का जानबूझकर अवज्ञा करने के लिए उनके विरुद्ध पटना उच्च न्यायालय को अवमानना ​​की कार्रवाई क्यों न भेजी जाए। बताते चलें कि एक बच्चे को पूरी रात ओकरी थाना परिसर में रखने, बच्चे के साथ मारपीट करने और अपराध कबूल करने के लिए मजबूर करने के मामले में किशोर न्याय परिषद ने पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं एसपी को निर्देश दिया गया था कि वे इसकी जांच कराएं। यदि उन्हें पता चले कि उक्त अधिकारी दोषी हैं, तो उनके विरुद्ध जांच कर एफआईआर दर्ज करें। लेकिन एसपी ने उपरोक्त आदेश का अनुपालन प्रतिवेदन बोर्ड को नहीं भेजा। बोर्ड ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें बोर्ड के आदेश का कोई सम्मान नहीं है तथा उन्होंने जानबूझकर आदेश की अवहेलना की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख