सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर मुख्य धारा में शामिल हों
अरवल, निज संवाददाता।सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर मुख्य धारा में शामिल हो एवं सभी योजना के लाभ लेकर अपने परिवार के साथ अच्छे जीवन जीने का काम करें।

अरवल, निज संवाददाता। सदर थाना परिसर में अध्यक्ष मोहम्मद साबरी अली के नेतृत्व में गुंडा परेड कराया गया। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर थाने के गुंडा पंजी में अंकित सभी लोगों को बुलाकर थाना में परेड कराया गया एवं निर्देश दिया गया कि जो भी जेल में गए हैं अपनी आदत में सुधार लाएं। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर मुख्य धारा में शामिल हो एवं सभी योजना के लाभ लेकर अपने परिवार के साथ अच्छे जीवन जीने का काम करें। सरकार का मुख्य उद्देश्य आप गुंडा पंजी में अंकित लोग को मुख्य समाज से जोड़ना है ताकि सभी लोग अच्छे आदमी बनकर बिहार के निर्माण में काम करें।
सदर थाना अध्यक्ष ने कहा कि गुंडा पंजी में अंकित लोगों को बुलाकर लगातार जांच की जाती है ताकि सभी लोग मुख्य धारा में शामिल हो। इस मौके पर सदर थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।