Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादDistrict Meeting Led by DM Kumar Gaurav Focus on Timely Execution of Schemes

48 आंगनबाड़ी स्थलों को एनओसी उपलब्ध कराएं सीओ

अरवल, निज प्रतिनिधि। जिलाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी विभागीय योजनाओं को त्वरित रूप से निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 04:44 PM
share Share

अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव की अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समाहरणालय परिसर में समीक्षात्मक बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों से योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभाग के कार्यों को ससमय निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी विभागीय योजनाओं को त्वरित रूप से निष्पादन करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु 52 स्थलों को चिन्हित करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देशित किया गया। साथ ही 48 आंगनबाड़ी स्थलों को एनओसी उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी को कहा गया। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि रबी तथा खरिफ फसल को विभागीय पोर्टल पर ससमय इन्ट्री कराना सुनिश्चित करें। नगर परिषद को निर्देशित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जहां सीसीटीवी की जरूरत है वहां ससमय लगाना सुनिश्चित करेंगे। अवैध शराब की बरामदगी एवं सघन जांच अभियान चलाकर छापेमारी की संख्या में तेजी लाने हेतु मद्य निषेध विभाग को निर्देशित किया गया। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें