Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादDangerous River Conditions Water Flow Over Bridge Puts Lives at Risk

बभना-कुर्था मुख्य सड़क मार्ग में मोरहर नदी पुल पर चढ़ा पानी

जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं लोग, कभी भी हो सकती है हादसा, बभना -शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित शकुराबाद बस स्टैंड के समीप मोरहर नदी में बने पुल के ऊपर से ज्यादा पानी आने के कारण बह रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 04:39 PM
share Share

जान जोखिम में डाल पार कर रहे हैं लोग, कभी भी हो सकती है हादसा रतनी, निज संवाददाता। बभना -शकुराबाद मुख्य मार्ग स्थित शकुराबाद बस स्टैंड के समीप मोरहर नदी में बने पुल के ऊपर से ज्यादा पानी आने के कारण बह रहा है। पुल के ऊपर से एक फुट से अधिक पानी का बहाव हो रहा है जान जोखिम में डाल आवागमन जारी है। सूचना के बाबजूद प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया गया है और नहीं नदी किनारे रह रहे लोगों को हटाया गया है। वहीं वल्दैया नदी के नोआमा स्थित सूल्सगेट टूट जाने के कारण पानी रुक नहीं रहा है। जिसे नदी के आसपास वाले इलाके में किसानों को नदी में पानी आने का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। हालांकि की किसानों में खुशी देखा जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि तेजी से मोरहर नदी का पानी बढ़ रहा है। पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा है। सुरक्षा का इंतजाम किया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें