Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबाद70 000 Devotees Celebrate Anant Chaturdashi with Water Offerings at Siddheshwar Nath Temple

बराबर में तीन दिवसीय अनंत चतुर्दशी मेला समाप्त

तीन दिनों में 70 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्धेश्वर नाथ पर किया जलाभिषेक, मेला के दौरान दर्जनों दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल थे तैनात

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 04:40 PM
share Share

तीन दिनों में 70 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्धेश्वर नाथ पर किया जलाभिषेक श्रद्धालुओं के बोल बम के नारे से गूंजती रही बराबर की वादियां मेला के दौरान दर्जनों दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल थे तैनात मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के पौराणिक धार्मिक स्थल बराबर में तीन दिवसीय चतुर्दशी मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। रविवार शाम से शुरू है मेला का समापन बुधवार को हो गया। मेला के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने सिद्धेश्वर महादेव पर जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं के आने से बराबर की वादियां तीन दिनों तक गुलजार रही । श्रद्धालुओं के बोल बम के नारे से वादियां गूंजती रही। पहाड़ी की चोटी पर स्थित सिद्धेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु लोग पहुंचे थे। सबसे अधिक श्रद्धालु नालंदा जिले से पहुंचे थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोग गया ,पटना, दानापुर आदि जगहों से भी पहुंचे थे। अनंत चतुर्दशी के अवसर पर सैकड़ो वर्ष से मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला को लेकर पातालगंगा क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में दुकान लगी थी। आने वाले श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों ने भी मेला में खरीदारी की। मेला में मूर्तियां, खिलौने ,श्रृंगार के सामग्री के अलावे ग्रामीण क्षेत्र में उपयोग किए जाने वाले कृषि औजार आदि की भी बिक्री की गई। मेला में झूला आदि का लुप्त बच्चों ने खूब उठाया। मेला के साथ लोगों ने पिकनिक का भी आनंद लिया। पूजा के कई जगहों पर लोग भोजन बनाते हुए दिखे। स्थानीय कलाकारों के द्वारा कई भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया था। इस बार मेला में प्रशासन के लोग काफी सक्रिय थे। रविवार की शाम से ही दंडाधिकारी और बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे। पूरे मेला परिसर में लाइट की व्यवस्था की गई थी। मंदिर परिसर पातालगंगा और गायघाट में मेडिकल कैंप लगाए गए थे ,जिसमें 24 घंटे चिकित्सक मौजूद थे। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मेला क्षेत्र में लगातार निगरानी की जा रही थी। सीओ रंजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि तीन दिनों में काम से कम 70 हजार लोगों ने जलाभिषेक किया। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-01 कैप्शन-शहर के राजाबाजार मोहल्ला स्थित संकटमोचन मंदिर में अनंत पूजा को लेकर लगी रही भीड़। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-02 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक बराबर पहाड़ स्थित मेले में लगी लोगों की भीड़। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-03 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक बराबर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन के बाद खुद प्रसाद बनाकर ग्रहण करते श्रद्धालु। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-04 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक बराबर पहाड़ी स्थित सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में अनंत चतुदर्शी पर पूजा अर्चना के लिए कतारबद्ध श्रद्धालु। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-05 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड के ऐतिहासिक सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में अनंत चतुदर्शी को जलाभिषेक के लिए पहाड़ चढ़ते श्रद्धालु।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें