226 हो जाए, 225 सीटों से कम नहीं; उपेंद्र कुशवाहा ने दोहराई नीतीश की बात, बिहार चुनाव के लिए किया अलर्ट
पटना में आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती के कार्यक्रम में रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है कि इस बार 225 विधानसभा सीट पर जीत हासिल करनी है। इसलिए यह जीत की संख्या 226 हो जाए, कम न हो। समय कम है इसलिए एकजुटता को कायम रखने का काम हम लोग करेंगे।
आगामी बिहार विधानसभा को लेकर सभी को सचेत रहने की जरूरत है। कुछ लोग साजिश में लगे हुए हैं कि केन्द्र और राज्य की एनडीए सरकार को अस्थिर किया जाए। ये बातें रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कही। शनिवार को वे दारोगा राय पथ स्थित पटेल सेवा संघ भवन में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद उसे संबोधित कर रहे थे।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बार-बार कहा है कि इस बार 225 विधानसभा सीट पर जीत हासिल करनी है। इसलिए यह जीत की संख्या 226 हो जाए, कम न हो। समय कम है इसलिए एकजुटता को कायम रखने और मजबूत बनाने का काम हमलोग करेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला और उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता जतायी।
वहीं, महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने समारोह की अध्यक्षता की जबकि राष्ट्रीय सचिव डॉ. राकेश रंजन ने स्वागत किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं का नामकरण सरदार पटेल के नाम पर करने और विधानमंडल परिसर में उनकी आदमकद मूर्ति लगाने की मांग की। समारोह में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, पूर्व विधान पार्षद बाल्मीकि सिंह, संगठन के महासचिव प्रेम प्रकाश मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय दिवाकर पटेल समेत अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल हुए।